scriptPahalgam Attack के बाद सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला, बोले- निराशा या असुविधा… | Salman Khan Big Decision After Pahalgam Attack Postpones UK Tour share all information | Patrika News
बॉलीवुड

Pahalgam Attack के बाद सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला, बोले- निराशा या असुविधा…

Salman Khan Big Decision After Pahalgam Attack: मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सलमान खान ने बड़ा फैसला लेते हुए पोस्ट किया है। आइये जानते हैं आखिर एक्टर ने क्या किया…

मुंबईApr 28, 2025 / 12:12 pm

Priyanka Dagar

Salman Khan Big Decision After Pahalgam Attack

Salman Khan Big Decision After Pahalgam Attack

Salman Khan Postpones UK Tour: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वैसे तो सलमान खान को अक्सर नेक काम करते देखा जाता आया है। अब उन्होंने पहलगाम हमले के बाद एक फैसला लेते हुए बड़ी जानकारी दी है। जहां एक तरफ कई सुपरस्टार्स आतंकवादी हमले के बाद अपने अपकमिंग इवेंट्स कैंसिल कर रहे है वहीं, इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। जी हां! सलमान खान ने बड़ा कदम उठाके हुए अपना यूके टूर पोस्टपोन कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। 

सलमान खान ने किया बड़ा ऐलान (Salman Khan Postpones UK Tour)

 सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर यूके टूर से जुड़ा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बड़ी जानकारी देते हुए लिखा, “कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर, और बहुत दुखी मन के साथ हमने 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले ‘द बॉलीवुड बिग वन शो यूके’ को पोस्टपोन करने का मुश्किल फैसला लिया है। हालांकि हम समझते हैं कि हमारे प्रशंसक इन प्रदर्शनों का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।”
यह भी पढ़ें

‘केसरी 2’ ने उड़ाया गर्दा, ‘जाट’ की आंधी शनिवार को हुई शांत, ग्राउंड जीरो का जानें कैसा रहा हाल?

सलमान खान ने यूके टूर किया कैंसिल (Salman Khan Instagram)

सलमान खान ने आगे पोस्ट में लिखा,”हमें लगता है कि दुख की घड़ी में इस टूर को रोकना ही सही है। हम किसी भी निराशा या असुविधा के लिए ईमानदारी के साथ माफी मांगते हैं और आपकी समझदारी और सपोर्ट की गहराई से सराहना करते हैं। नई तारीखों का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा।” सलमान खान के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लग गई है। एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘अच्छा फैसला।’ दूसरे ने लिखा, ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ वहीं कई यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए फायर इमोजी और हार्ट इमोजी शेयर करते हुए भाईजान के प्रति अपना प्यार जता रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Pahalgam Attack के बाद सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला, बोले- निराशा या असुविधा…

ट्रेंडिंग वीडियो