scriptफेमस एक्ट्रेस लेंगी पति से तलाक! शादी के 3 साल बाद लिया ये बड़ा फैसला | Payal Rohatgi Sangram Singh Divorce after 3 years of marriage actress resigned husband company | Patrika News
बॉलीवुड

फेमस एक्ट्रेस लेंगी पति से तलाक! शादी के 3 साल बाद लिया ये बड़ा फैसला

Payal Rohatgi Sangram Singh Divorce: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अपने पति से तलाक लेने जा रही हैं। इन खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है।

मुंबईJul 09, 2025 / 09:26 am

Priyanka Dagar

Payal Rohatgi Sangram Singh Divorce

पायल रोहतगी लेने जा रही हैं पति संग्राम सिंह से तलाक?

Payal Rohatgi Sangram Singh Divorce: एक्ट्रेस पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिश्ते में दरार की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। पायल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। बता दें, पायल ने पहलवान संग्राम सिंह से साल 2022 में शादी की थी। दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते थे और रिश्ते में थे। इसके बाद कपल ने फैसला किया और सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए, लेकिन लगता है कपल एक जन्म का रिश्ता भी नहीं रह पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पायल ने एक बड़ा फैसला किया है जिसके बाद दोनों के तलाक की खबरों को हवा मिली है।

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह लेने वाले हैं तलाक? (Payal Rohatgi Sangram Singh Divorce)

पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि वह संग्राम की कंपनी से इस्तीफा दे चुकी हैं। साथ ही पायल ने पोस्ट में रेजिग्नेशन लेटर की फोटो शेयर की। जिसमें लिखा था, ‘मैं व्यक्तिगत कारणों से संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे रही हूं। मैं बोर्ड से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जरूरी फॉर्म दाखिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। मैं फाउंडेशन से जुड़ने के अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और मैं फाउंडेशन को उसके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करती हूं।”

पायल रोहतगी ने दिया पति संग्राम की कंपनी से इस्तीफा (Payal Rohatgi Resigned Husband Sangram Singh Company)

पायल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “कभी कभी शांति दूरी की तरह दिखती है।” पायल के इस बड़े फैसले के बाद से संग्राम सिंह के साथ उनके तलाक की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है अब कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दिक्कत इतनी बढ़ गई हैं कि पायल को ये इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि, पायल या संग्राम ने ऑफिशियली सेपरेशन या तलाक की पुष्टि नहीं की है।
Payal Rohatgi Sangram Singh Divorce

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फेमस एक्ट्रेस लेंगी पति से तलाक! शादी के 3 साल बाद लिया ये बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो