scriptअयाज खान और जेबा की शादी में पहुंचे सलमान खान, कड़ी सुरक्षा के बीच वीडियो वायरल | Salman Khan Attend his Friend Marriage with y+ security after man woman caught sneaking actor house | Patrika News
बॉलीवुड

अयाज खान और जेबा की शादी में पहुंचे सलमान खान, कड़ी सुरक्षा के बीच वीडियो वायरल

Salman Khan Attend Friend Marriage: सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह एक शादी में पहुंचे हैं जहां उनकी Y+ सुरक्षा साफ देखी जा सकती है।

मुंबईMay 25, 2025 / 10:17 am

Priyanka Dagar

Salman Khan Attend his Friend Marriage

सलमान खान दोस्त की शादी में पहुंचे

Salman Khan Attend Friend Marriage: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सलमान खान अपनी कड़ी सुरक्षा के साथ अपने दोस्त अयाज और जेबा की शादी में पहुंचे। इस दौरान उनकी सुरक्षा काफी टाइट नजर आई। एक्टर को पिछले साल से लगातार लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच Y+ सुरक्षा मुहैया कराई गई है, लेकिन इसके बावजूद हाल ही में एक अनजान लड़की ने एक्टर की सिक्योरिटी में सेंध लगा दी और वह उनके घर के दरवाजे तक पहुंच गई।. इसे लेकर एक्टर के साथ उनके फैंस भी काफी चिंतित हो उठे, लेकिन बाद में लड़का और लड़की को अरेस्ट कर लिया गया था। अब इसी बीच सलमान खान हाल ही में एक शादी में शामिल हुए। उनके साथ सोहेल खान उनके छोटे भाई भी दिखे।

सलमान खान का कड़ी सुरक्षा के साथ वीडियो आया सामने (Salman Khan Attend Friend Marriage)

सलमान खान का जो वीडियो सामने आया है उसमें भाईजान दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाई दे रहे हैं। सलमान को परिवार के साथ बातचीत करते और हंसी-मजाक करते भी देखा जा सकता है। सलमान खान का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस दौरान सलमान खान काफी हैंडसम नजर आए। उन्होंने नीली शर्ट, ग्रे जैकेट, मैचिंग पैंट और जूते कैरी किए हुए थे। उनके साथ उनकी एक बड़ी सिक्योरिटी दिखाई दी जो सलमान खान का ध्यान रखे हुए थी।
यह भी पढ़ें

तृप्ति डिमरी ने दीपिका पादुकोण को किया रिप्लेस! इस बड़ी फिल्म में साउथ एक्टर संग करेंगी रोमांस

सलमान खान को देखकर यूजर्स ने किए कमेंट (Salman Khan Video Viral)

सलमान खान के इस वीडियो पर उनके फैंस भी कमेंट करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, ‘भाईजान हमेशा फिट, हैंडसम लगते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘ इतना स्टारडम हासिल करने के लिए किसी को दूसरा जन्म लेना होगा।’ कई और फैंस ने सलमान के लिए फायर, हार्ट इमोजी शेयर किए।
Salman Khan Attend Friend Marriage

सोहेल खान भी पहुंचे थे शादी में

इस शादी में सोहेल खान भी अपने बेटे निर्वाण खान के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर सोहेल ने ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जीन्स कैरी किया था। निर्वाण भी काले रंग की टी-शर्ट, मैरून जैकेट और डेनिम में नजर आए। शादी में सूरज पंचोली, उर्वशी ढोलकिया और रिधिमा पंडित भी शामिल हुए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अयाज खान और जेबा की शादी में पहुंचे सलमान खान, कड़ी सुरक्षा के बीच वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो