शिल्पा शिरोडकर ने अपनी मौत की अफवाहों पर 30 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं शूटिंग पर थी…
Shilpa Shirodkar: एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। लेकिन उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में मौत से जुड़े एक ऐसे किस्से का खुलासा किया है। जो झूठी थी इस पर एक्ट्रेस ने कहा…
फोटो सोर्स: शिल्पा शिरोडकर और सुनील शेट्टी के X द्वारा
Shilpa Shirodkar: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन उन्होंने अपने मौत से जुड़े एक ऐसे किस्से का खुलासा किया है, जिसने 3 दशक पहले पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। इसमे शिल्पा ने बताया कि एक बार उनकी मौत की झूठी खबर फैली थी। जिससे उनके परिवार और दोस्तों में अफरा-तफरी मच गई थी। दरअसल शिल्पा ने ये खुद बताया कि ये अफवाह जानबूझकर फैलाई गई थी। तो आइए जानते है कि कैसे फैली थी उनकी झूठी मौत की खबर?
शिल्पा शिरोडकर ने अपने मौत की अफवाहों पर 30 साल बाद तोड़ी चुप्पी
बता दें कि शिल्पा शिरोडकर अपने एक इंटरव्यू में इस घटना को याद करते हुए कहा कि ‘मैं मनाली में थी और मेरे पापा होटल में लगातार फोन कर रहे थे, क्योंकि तब मोबाइल नहीं हुआ करता था। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देखने आए लोग भी हैरान थे कि ये शिल्पा हैं या नहीं, क्योंकि सभी ने उनकी मौत की खबर सुन रखी थी। जब मैं कमरे में वापस आई तो मेरे माता-पिता के लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे, वे चिंतित थे और अखबार में सुर्खियां थीं कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।’ इसके साथ ही शिल्पा ने आगे बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि ये सब उनकी फिल्म के निर्माताओं की एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी थी। लेकिन मैं थोड़ा शॉक थी और सोच रही थी कि ये थोड़ा ज्यादा हो गया है। उस समय पीआर या प्रमोशन का कोई प्रोफेशनल तरीका नहीं होता था। क्योंकि मुझे भी ये लास्ट में पता चला था। उस समय लोग परमिशन नहीं लेते थे। फिल्म हिट हो गई तो मैंने ज्यादा गुस्सा नहीं किया।”
अब कई सालों के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने को तैयार हैं, वो भी फिल्म ‘जटाधारा’ के साथ। दरअसल ये एक अखिल भारतीय अलौकिक थ्रिलर है। जिसकी कहानी रहस्यमय पद्मनाभस्वामी मंदिर और वहां छिपी प्राचीन विद्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सुधीर बाबू मेन लीड निभा रहे हैं और सोनाक्षी सिन्हा इस प्रोजेक्ट से तेलुगु-हिंदी द्विभाषी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। इसके साथ ही ‘जटाधारा’ शिल्पा के लिए भी खास है, क्योंकि ये फिल्म में रहस्य, थ्रिल और पौराणिक तत्वों का मिश्रण है, जो फैंस के लिए एक अनोखा अनुभव होगा।