scriptShreya Ghoshal birthday: कब और कहां मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल डे’, बर्थडे पर जानें सबकुछ | Shreya Ghoshal Day is celebrated in America know all details in singer birthday | Patrika News
बॉलीवुड

Shreya Ghoshal birthday: कब और कहां मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल डे’, बर्थडे पर जानें सबकुछ

Shreya Ghoshal birthday: फेमस सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन आज हम उनके बर्थडे पर बताएंगे कि कब श्रेया घोषाल डे मनाया जाता है।

मुंबईMar 12, 2025 / 09:52 am

Priyanka Dagar

Shreya Ghoshal birthday

Shreya Ghoshal birthday

Shreya Ghoshal Birthday Today: बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली सिंगर श्रेया घोषाल अपनी एक अलग ही पहचान रखती हैं। उनके चाहने वालों की देश और विदेश दोनों में एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। आज वही फेमस सिंगर अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्हें फैंस बधाई दे रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि एक ऐसा भी दिन होता है जब श्रेया घोषाल डे मनाया जाता है। शायद इस खबर से कई लोग अंजान होंगे, लेकिन आज हम आपको उसी दिन के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर कब और कहां श्रेया घोषाल डे मनाया जाता है।

श्रेया घोषाल आज मना रही अपना 41वां जन्मदिन (Shreya Ghoshal Birthday Today)

श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद में हुआ था। एक्ट्रेस अपनी सुरीली आवाज से कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। हमारे देश में विमेंस डे और न जाने कितने डे मनाए जाते हैं, लेकिन अमेरिका में केवल एक ऐसा दिन आता है जिसे लोग श्रेया घोषाल डे कहते हैं। एक पूरा दिन सिंगर के नाम होता है। 26 जून को अमेरिका में श्रेया घोषाल डे होता है। साल 2010 में श्रेया अमेरिका के ओहियो गई थी। वहां गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने 26 जून को श्रेया घोषाल डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था। उनके फैंस की लिस्ट में अमेरिका का गवर्नर भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

जन्नत जुबैर और फैसल शेख हुए अलग! एक्ट्रेस ने रमजान में बड़ा फैसला लेते हुए लिखा- जो जा चुका उसे…

Shreya Ghoshal Birthday Today

श्रेया घोषाल डे अमेरिका में मनाया जाता है (Shreya Ghoshal Birthday Celebration)

श्रेया घोषाल बचपन से ही एक शानदार सिंगर बनना चाहती थीं। उन्होंने 6 साल की उम्र में सुरों की तालीम लेना शुरू कर दिया था और 16 साल की उम्र में उन्होंने म्यूजिक रियलिटी शो “सा रे गा मा” जीत लिया था। बॉलीवुड को सिंगर ने एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shreya Ghoshal birthday: कब और कहां मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल डे’, बर्थडे पर जानें सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो