scriptKBC 17th Season को लेकर आया बड़ा अपडेट, Amitabh Bachchan फिर से करेंगे होस्ट | Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 17th Season latest Update | Patrika News
TV न्यूज

KBC 17th Season को लेकर आया बड़ा अपडेट, Amitabh Bachchan फिर से करेंगे होस्ट

KBC 17th Season: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अपकमिंग सीजन को भी होस्ट करेंगे। बिग बी ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

मुंबईMar 13, 2025 / 06:34 pm

Saurabh Mall

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan KBC 17th Season: अमिताभ बच्चन ने यह घोषणा उस समय की है, जब ऐसी अफवाहें चली थीं कि वह (अमिताभ) शो को छोड़ सकते हैं। बीते 12 मार्च को मेकर्स ने अमिताभ का एक भावनात्मक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से कहा था कि मैं अगले सीजन में आपसे मिलूंगा।

अमिताभ बच्चन: ‘जाते-जाते मैं आपसे बस यही कहना चाहता हूं कि…’

इस वीडियो में बिग बी को हिंदी में अपना आभार व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कहा, “हर दौर की शुरुआत में एक सोच है, जो मन में आती है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी वह प्यार, वह साथ, वह अपनापन आप सभी की आंखों में देखने को मिलता है या नहीं। और हर दौर के अंत तक सच यही बन जाता है कि इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना चाहा है उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है, और लगातार मिलता रहता है। हमारी उम्मीद है कि यही चाह इसी तरह बनी रहे और कभी न टूटे।”
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “जाते-जाते मैं आपसे बस यही कहना चाहता हूं कि अगर हमारी कोशिशों ने किसी की भी जिंदगी को जरा सा भी छुआ है, या यहां बोले गए शब्दों ने कोई उम्मीद जगाई है, तो मैं समझूंगा कि हमारी 25 वर्षों की जो साधना थी वह सफल हुई। तो देवी जी और सज्जनों, मैं आपसे अब अगले दौर में मिलूंगा। आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखिए, अपने सपनों को जिंदा रखिए। न रुकिए, न झुकिए, आप जहां हैं जैसे हैं अनमोल हैं, मेरे प्रिय हैं और मेरे अपने हैं। फिर मिलते हैं आपसे, तब तक मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए, इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं, शुभरात्रि।”

Hindi News / Entertainment / TV News / KBC 17th Season को लेकर आया बड़ा अपडेट, Amitabh Bachchan फिर से करेंगे होस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो