अक्षय कुमार की हिरोइन की पकड़ी गई चोरी? इस एक्टर को कर रही हैं डेट, सामने आई फोटो
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

एफआईआर और आरोप
उन्होंने आगे कहा कि “ऐसे ही बर्ताव की वजह से पहलगाम जैसे हमले होते हैं।” सिंगर की यही टिप्पणी सबसे विवादित साबित हुई। कर्नाटक रक्षण वेदिके के अध्यक्ष धर्मराज अनंतैया ने इस टिप्पणी को लेकर पुलिस में शिकायत दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई। सोनू निगम पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर भावनाएं भड़काईं, सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश की, कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को आहत किया।बोनी कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी No Entry 2, सामने आई ये बड़ी वजह
वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सोनू निगम के खिलाफ ‘नो कोऑपरेशन कैंपेन’ की घोषणा की। संगठन की मांग है कि जब तक सोनू सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, उनका बहिष्कार जारी रहेगा।सोनू निगम ने मांगी माफी
सोनू निगम ने बाद में सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा- “सॉरी कर्नाटक। मेरा प्यार मेरे अहंकार से बड़ा है। हमेशा प्यार रहेगा।”जबकि पहले सिंगर सोनू निगम ने कहा था- “मैं 51 साल का हूं, अब किसी भी युवा से सार्वजनिक अपमान सहने की उम्र में नहीं हूं। वो भाषा जो मेरे काम की दूसरी सबसे प्रिय भाषा है, उसी के नाम पर मुझे धमकाना ठीक नहीं।”