सुनीता आहूजा को नहीं पसंद गोविंदा की संगति, बोलीं- 38 साल मैंने उसे झेला लेकिन अब…
Sunita Ahuja React Govinda Work: ‘आप 90s के राजा थे और अब घर बैठे हो… सुनीता आहूजा पति गोविंदा को अक्सर उनके दोस्तों के लिए बोलती हैं। सुनीता आहूजा ने बताया कि वह क्यों परेशान हैं।
Sunita Ahuja Govinda Divorce Rumors: सुनीता आहूजा और गोविंदा के घर की बातें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सुनीता आहूजा ने एक बार फिर गोविंदा और उनकी संगती उनके दोस्तों पर सवाल उठाए हैं। सुनीता का कहना है कि गोविंदा 90s के राजा थे। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों का जलवा ही अलग था और अब वह घर पर बेरोजगार बैठे हैं उनके पास कोई काम नहीं है। मैं और मेरे बच्चे एक बार फिर गोविंदा को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। मैं हमेशा गोविंदा को कहती हूं कि अब आप घर पर क्यों बैठे हो? सुनीता आहूजा ने जूम को एक इंटरव्यू में ये बातें कही हैं।
गोविंदा के करियर के लिए परेशान हुई पत्नी सुनीता (Sunita Ahuja Govinda Divorce Rumors)
सुनीता आहूजा ने बातचीत में गोविंदा के काम पर ज्यादा फोकस किया। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा गोविंदा से कहती हूं कि आप एक लैजेंड स्टार हो। आप 90s के राजा थे। आज के बच्चे भी आपके गानों पर डांस करते हैं। फिर आप घर पर क्यों बैठे हैं? आपके उम्र के बाकी एक्टर अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ सब काम कर रहे हैं। आप क्यों नहीं?” जिस कंपनी में आप हो, वो आपकी सिर्फ हां में हां मिलाते हैं। वे आपको सही रास्ता नहीं दिखा रहे है।
गोविंदा कर चुके हैं OTT पर काम करने से मना (Sunita Ahuja React Govinda Work)
सुनीता आहूजा ने आगे कहा,” गोविंदा तो हर किसी की मदद भी करते हैं, लेकिन कोई उन्हें सच नहीं बताता। मैं अक्सर गोविंदा को कहती हूं कि अच्छे लोगों के साथ उठो बैठो। हमें बहुत दुख होता है कि इतना बड़ा कलाकार घर पर बैठा है। वह आज भी 90s की सोच में अटके हुए हैं और OTT प्लेटफॉर्म पर काम करने से मना कर चुके हैं।
38 साल मैंने उसे झेला है, लेकिन अब वो मेरी नहीं सुनता
सुनीता आहूजा ने आगे बताया, “मैंने उन्हें OTT पर काम करने की सलाह दी थी। एक बहुत अच्छा सब्जेक्ट था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। मैं खुद रोज अलग-अलग भाषाओं की फिल्में देखती हूं। लेकिन वो कहते हैं कि उन्हें सिर्फ बड़े पर्दे की फिल्में करनी हैं। 38 साल मैंने उसे झेला है, लेकिन अब वो मेरी बात सुनता नहीं है। अब जिनकी सुन रहा है, उन्हीं के साथ देख ले क्या कर सकता है।” बता दें, पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर खबर है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा का तलाक होने वाला है, खुद कई बार सुनीता आहूजा भी हिंट देती नजर आई है, लेकिन इसके बाद खुद उन्होंने ही इन सभी बातों को झूठा बताया था।