scriptTamannaah Bhatia ने विजय वर्मा से क्यों किया ब्रेकअप, सामने आया बड़े साउथ इंडियन स्टार का नाम | Tamannaah-bhatia-vijay-varma-breakup-ki-sachchai-latest-update | Patrika News
बॉलीवुड

Tamannaah Bhatia ने विजय वर्मा से क्यों किया ब्रेकअप, सामने आया बड़े साउथ इंडियन स्टार का नाम

Tamannaah Bhatia And Vijay Varma Breakup: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बॉलीवुड के फेमस कपल थे, लेकिन वो अब एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। उनके ब्रेकअप की असल सच्चाई सामने आई है।

मुंबईApr 13, 2025 / 03:14 pm

Jaiprakash Gupta

Tamannaah-bhatia-vijay-varma-breakup-ki-sachchai-latest-update

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

Tamannaah Bhatia And Vijay Varma Breakup: फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते थे। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों ने मिलकर ये फैसला भी कर लिया था कि वो 2024 या 2025 में शादी करेंगे।
शुरुआत में तमन्ना के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे, लेकिन बेटी की खुशी के लिए उन्होंने मंजूरी दे दी थी। लेकिन बाद में तमन्ना ने अचानक शादी से पीछे हटने का फैसला कर लिया। जब उनके पिता ने वजह पूछी, तो उन्होंने साफ कहा कि अब वो विजय से शादी नहीं करना चाहतीं। इसके पीछे कौन था किसने एक्ट्रेस को सलाह दी ऐसा करने को ये भी पता चल गया है। 
यह भी पढ़ें

Video: गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थामे दिखे आमिर खान, मकाऊ में साथ बिताया खास वक्त

तमन्ना को नहीं लग रहा था विजय से कमिटमेंट

Tamannaah Bhatia And Vijay Varma Breakup
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि तमन्ना भाटिया ने किसके कहने पर ऐसा किया। इसमें बताया गया है कि तमन्ना को ये महसूस होने लगा था कि विजय अब पहले जैसे कमिटेड नहीं हैं। यही नहीं, वो बार-बार पब्लिक अपीयरेंस देने से भी परेशान थीं। तमन्ना ने ये बात अपने माता-पिता को भी बताई कि वो विजय के कहने पर ही मीडिया में साथ आ रही थीं।
यह भी पढ़ें

तलाक के 6 साल बाद इमरान खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों टूटी शादी, GF को लोग कहते थे होमव्रेकर

अब ब्रेकअप का सच बताएंगी तमन्ना?

तमन्ना के फैमिली फ्रेंड और सुपरस्टार चिरंजीवी ने उन्हें सलाह दी है कि वो खुद मीडिया में आकर अपने ब्रेकअप की पुष्टि करें। इससे अफवाहों पर रोक लगेगी और फैंस को भी सच्चाई पता चल जाएगी।
हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि वो जल्द ही अपनी बात सामने रख सकती हैं।

href="https://www.instagram.com/p/DIWjC45olfG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">
View this post on Instagram

href="https://www.instagram.com/p/DIWjC45olfG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none;" target="_blank" rel="noopener">A post shared by Vickey Lalwani (@iamvickeylalwani)

तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया आखिरी बार सिकंदर का मुकद्दर में नजर आई थीं। वो जल्द ही ओडेला 2 में नजर आएंगी। तेलुगु भाषा की ये फिल्म अशोक तेजा द्वारा निर्देशित है। इसे संपत नंदी ने लिखा है।  हाल ही में निर्माताओं ने इसका एक टीजर भी जारी किया था। फिल्म में हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन. सिम्हा और नागा महेश जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tamannaah Bhatia ने विजय वर्मा से क्यों किया ब्रेकअप, सामने आया बड़े साउथ इंडियन स्टार का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो