scriptWar 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले कमाए 85 से 100 करोड़? जानें कैसे | War 2 hrithik roshan jr ntr film Before Release Made Record earned 100 crore selling Telugu rights | Patrika News
बॉलीवुड

War 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले कमाए 85 से 100 करोड़? जानें कैसे

War 2 Made a Record Before Release: ऋतिक रोशन की नई फिल्म वॉर 2 को लेकर खबर है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने 85 से 100 करोड़ कमा लिए हैं आइये जानते हैं कैसे?

मुंबईMay 12, 2025 / 12:03 pm

Priyanka Dagar

War 2 hrithik roshan jr ntr film

War 2

War 2 Update: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म वॉर 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो लगभग 3 महीने बाद खत्म हो जाएगा। फिल्म 14 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज होगी। अब इसी बीच फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने से पहले ही नया रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। 

फिल्म ‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले कमाए 100 करोड़? (War 2 Before Released Made a Record)

123Telugu की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए मेकर्स ने तेलुगु वर्जन के लिए धांसू डील फाइनल की है। टॉलीवुड प्रोड्यूसर नागा वामसी और सुनील नारंग ‘वॉर 2’ अब तेलुगु राइट्स हासिल करने के लिए सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि ‘वॉर 2’ के तेलुगु राइट्स 85 से 100 करोड़ रुपये में खरीदे जा रहे हैं। साउथ इंडस्ट्री में जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता को देखते हुए इस फिल्म के राइट्स को इतनी महंगी रकम में खरीदा जाएगा।
यह भी पढ़ें

कॉमेडियन राकेश पुजारी का 33 साल में हार्ट अटैक से निधन, आखिरी फोटो हुई वायरल

War 2 Before Released Made a Record

वॉर 2 के तेलुगु राइट्स में बना रिकॉर्ड (War 2 Telugu Rights)

फिल्म ‘वॉर 2’ अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘वॉर 2’ से पहले ऋतिक रोशन को फिल्म ‘फाइटर’ में देखा गया था, जिसमें दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आए थे। वहीं दूसरी ओर जूनियर एनटीआर ने प्रशांत नील की अपकमिंग मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है।

वॉर 2 है साल 2019 में आई फिल्म वॉर का सिक्वल (War 2 Released Date)

फिल्म वॉर का पहला पार्ट साल 2019 में आया था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह पिक्चर ब्लॉकबस्टर रही थी। तब से ही फिल्म के पार्ट 2 को बनाने पर चर्चा थी। अब इस साल वॉर 2 आने वाली है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / War 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले कमाए 85 से 100 करोड़? जानें कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो