scriptफेमस प्लेबैक सिंगर का देखें खौफनाक वीडियो, आत्महत्या या फिर … | Watch the scary video of famous playback singer Yasser Desa at Worli Sea Link in Mumbai | Patrika News
बॉलीवुड

फेमस प्लेबैक सिंगर का देखें खौफनाक वीडियो, आत्महत्या या फिर …

Yasser Desai Video प्लेबैक सिंगर यासिर देसाई का खौफनाक वीडियो सामने आया है। उन्हें मुंबई के वर्ली सीलिंक पर अकेले खड़े देखा जा सकता है।

मुंबईJul 08, 2025 / 07:24 pm

Saurabh Mall

yasser desai video

प्लेबैक सिंगर यासिर देसाई का खौफनाक वीडियो

Yasser Desai Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मशहूर प्लेबैक सिंगर यासिर देसाई मुंबई के वर्ली सीलिंक पर खड़े नजर आ रहे हैं। फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि वो वहां क्यों खड़े थे? क्या ये स्टंट या फिर किसी प्रोजेक्ट-शूट का हिस्सा था या कोई और वजह। हालांकि, सीलिंक पर इस तरह खड़ा होना सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है और वहां खड़े होने की इजाजत भी नहीं होती।

वर्ली सीलिंक पर खड़े होने की किसी को इजाजत नहीं

प्लेबैक सिंगर का वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बात कह रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये किसी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा हो सकता है, तो कुछ लोगों को शक है कि सिंगर कहीं कोई खतरनाक कदम उठाने तो नहीं जा रहे थे। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि अगर शूटिंग थी तो वर्ली सीलिंक पर खड़े होने की परमिशन किसने दी?

बांद्रा-वर्ली सीलिंक के बारे में भी जानें

मुंबई का बांद्रा-वर्ली सीलिंक साल 2009 में शुरू हुआ था। ये भारत का पहला 8 लेन वाला और सबसे लंबा समुद्री ब्रिज है, जिसकी लंबाई 5.6 किलोमीटर है।
इससे पहले लोग माहिम कॉजवे के रास्ते बांद्रा से वर्ली जाते थे, जहां भारी ट्रैफिक लगता था। सीलिंक बनने के बाद ये सफर 1 घंटे से घटकर सिर्फ 10 मिनट का रह गया।

प्लेबैक सिंगर यासिर देसाई का करियर

यासिर देसाई का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। पहले उनका सिंगर बनने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन किस्मत ने उन्हें इस रास्ते पर ले आया।
यासिर ने ‘दिल को करार आया’, ‘हुए बेचैन’, ‘आंखों में आंसू लेके’, ‘दिल मांग रहा है’, ‘पल्लो लटके’ और ‘मखना’ जैसे कई हिट गाने गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज और टीवी शोज जैसे ‘जख्मी’, ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ और ‘दिल संभल जा जरा’ में भी अपनी आवाज दी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फेमस प्लेबैक सिंगर का देखें खौफनाक वीडियो, आत्महत्या या फिर …

ट्रेंडिंग वीडियो