scriptक्षतिग्रस्त पोल से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा | Patrika News
बूंदी

क्षतिग्रस्त पोल से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

क्षेत्र के जालेडा गांव में 11 केवी लाइन के क्षतिग्रस्त पोल टूटकर कभी भी हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार रायथल ग्रिड स्ट्रेशन से जालेडा गांव में मुख्य मार्ग पर आ रही 11 केवी लाइन का पोल कई दिनों से टूटा हुआ है।

बूंदीJan 07, 2025 / 06:17 pm

पंकज जोशी

क्षतिग्रस्त पोल से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

रामगंजबालाजी. क्षेत्र के जालेडा गांव में सड़क किनारे 11 केवी लाइन का टूटा हुआ पोल।

रामगंजबालाजी. क्षेत्र के जालेडा गांव में 11 केवी लाइन के क्षतिग्रस्त पोल टूटकर कभी भी हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार रायथल ग्रिड स्ट्रेशन से जालेडा गांव में मुख्य मार्ग पर आ रही 11 केवी लाइन का पोल कई दिनों से टूटा हुआ है। कई बार ग्रामीणों द्वारा इस मामले की लालपुरा पंचायत में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विद्युत निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को देने के बावजूद भी उक्त पोल को नहीं बदला गया। विद्युत पोल से लगे 11 केवी लाइन के तार झुकने के बाद गांव में भारी वाहन निकालने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है।
इस मामले को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा निगम के अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी पोल को नहीं बदलने से अब हादसा गठित होने से के इनकार नहीं किया जा सकता। जबकि कुछ दिनों पूर्व 11 केवी विद्युत केवी लाइन का तार टूटने के बाद एक महिला व तीन बच्चों की मौत हो जाने के बाद भी निगम के कर्मचारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। उक्त 11 केवी लाइन के कई बार तार टूट जाते है।
गर्मी के समय लाइन से लाइट स्पार्क हो जाने से रामकिशोर का 2 ट्रॉली भूसा जल गया था। ग्रामीणों रामकिशोर, दुर्गेश, दशरथ, सुरेश, मोहन ने बताया कि पोल नही बदला गया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।

Hindi News / Bundi / क्षतिग्रस्त पोल से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो