scriptतीसरी बार छलकी नहर, खेतों में भरा पानी | Patrika News
बूंदी

तीसरी बार छलकी नहर, खेतों में भरा पानी

काप्रेन ब्रांच की ढगारिया डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में इस सीजन में लगातार तीसरी बार नहर छलकने का मामला सामने आया। यहां पर सुबह ही जैसे किसान खेतों में पहुंचे तो ढगारिया डिस्ट्रीब्यूटरी पर लक्ष्मीपुरा के रास्ते पर बना नाला जाम हो जाने से पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा था और नाले के ऊपर की तरफ ही नहर ओवरफ्लो होकर पानी रास्ते से होकर खेतों की तरफ है।

बूंदीJan 08, 2025 / 12:14 pm

Narendra Agarwal

तीसरी बार छलकी नहर, खेतों में भरा पानी

नोताडा.खेतों में पानी भरने के बाद डीजल इंजन लगाकर वापस निकालते किसान

नोताडा.काप्रेन ब्रांच की ढगारिया डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में इस सीजन में लगातार तीसरी बार नहर छलकने का मामला सामने आया। यहां पर सुबह ही जैसे किसान खेतों में पहुंचे तो ढगारिया डिस्ट्रीब्यूटरी पर लक्ष्मीपुरा के रास्ते पर बना नाला जाम हो जाने से पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा था और नाले के ऊपर की तरफ ही नहर ओवरफ्लो होकर पानी रास्ते से होकर खेतों की तरफ है।
किसान दुलीचंद रायका ने बताया की नहर ओवरफ्लो होकर छलकने से उनके 20 बीघा गेहूं, भगवान की डोहली 10 बीघा, मुकेश रायका के 20 बीघा गेहूं, अजीत ङ्क्षसह के 16 बीघा चना , धनराज के 10 बीघा गेहूं व लालचंद के पांच बीघा गेहूं के खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों का उत्पादन प्रभावित होने की सम्भावना बढ़ गई । क्योंकि किसान अभी गेहूं की फसल में पानी देकर निपटे थे। वहीं पानी भरने के बाद किसान खेतों में डीजल इंजन लगाकर पानी बाहर निकालने में जुटे रहे। किसानों की सूचना के बाद सीएडी विभाग द्वारा नहर पर जेसीबी भिजवाई गई और जाम हो रहे नाले को हटवाकर बहाल करवाया, जिसके बाद पानी छलकना बंद हुआ।उधर मामले को लेकर सीएडी के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता से बात की तो उन्होंने बताया की नहर में कचरा बहकर आने से नाले में फंस गया और नाला जाम हो गया। इस वजह से नहर में पानी उफान के कारण छलका है। सूचना मिलते ही जेसीबी से नाले को हटवाकर बहाल कर दिया।अब जिस जगह पर नाले की जगह पुलिया निर्माण करवाया जाएगा ताकी आवागमन का रास्ता भी बहाल रहे व नाले में भी बार बार अवरोधक लगने से राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें

नहर में पानी ओवरफ्लो हुआ
सुवासा.
तीरथ से सुवासा कस्बे की तरफ आ रही नहर ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी जाने लगा है, जिससे किसान परेशान है। किसान अशोक शर्मा, मांगीलाल बैरवा, पृथ्वीराज ने बताया शाम 4 बजे से नहर में पानी ज्यादा होने से नहर ओवरफ्लो होकर खेतों में पानी भरने लग गया।
मजबूरन किसानों ने ड्रेन को काटकर खेतों से पानी को निकालने को मजबूर है। किसानों ने प्रशासन से नहर को कम करने की मांग की है। सीएडी ऐईएन नीरज ने बताया पानी को कम करा दिया गया है।

Hindi News / Bundi / तीसरी बार छलकी नहर, खेतों में भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो