जलदाय विभाग के आधिकारियों ने बताया कि मुख्य पंप हाउस से 14 इंच पाइप लाइन द्वारा चार ट्यूबवैलों के साथ पानी हिण्डोली पंप हाउस में जलापूर्ति होगी। वहीं मेज नदी की पुरानी 6 इंच की पाइपलाइन से भी पानी मिलता रहेगा। दोनों पाइपलाइनों से जलापूर्ति होगी, जिससे लोगों को नियमित रूप से पानी मिल सकेगा।
जलदाय विभाग प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता जयादित्य शर्मा ने बताया कि एक माह के भीतर पाइपलाइन को गहरी खोद कर बिछाना चुनौती था, लेकिन जनता की परेशानी को देखते हो रात के समय भी काम किया एवं बाहर से मजदूरों की टीम बुलाकर पाइपलाइन बिछाई एवं उसका मिलान कर दिया गया है।
पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए राजस्थान पत्रिका द्वारा कई बार समाचार प्रकाशित किया, जिससे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। 14 अप्रेल को अधूरी पाइप लाइन बढ़ा रही पेयजल संकट, अभियंता नहीं दे रहे ध्यान शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी, जिस पर अभियंताओं ने मेज नदी से 14 इंच की पाइपलाइन बिछाकर जल्दी जोड़ने में सहयोग किया।
कस्बे के लोगों को पानी की काफी परेशानी हो रही थी। सहायक अभियंताओं को मौके पर लगाकर एक माह के भीतर पाइपलाइन बिछाई गई व उसका मिलान कर दिया गया है। आगामी एक-दो दिन में योजना की 14 इंच पाइप लाइन से कस्बे के उपभोक्ताओं को पीने का पानी मिलेगा। अब कस्बे में पानी की समस्या नहीं रहेगी।
सर्वेश्वर चौधरी, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग प्रोजेक्ट, बूंदी।
सुष्मिता सैनी, सहायक अभियंता जलदाय विभाग हिण्डोली।