भण्डेड़ा. देई थाना क्षेत्र के बांसी के निकट से गुजर रही 11 केवी लाइन के विद्युत पोल पर उठी चिंगारी से खेत में आग लग गई। आग से पास ही खेत पर लगे नलकूप की केबल व पाइप जलने से नलकूप बोरवेल में गिर गया। वहीं से गुजर रही घरेलू कनेक्शन की एलटी लाइन की 200 मीटर केबल जलकर राख हुई है। आग बुझाने के लिए दमकल पहुंची, तब जाकर घटनास्थल पर आग पर काबू पाया जा सका है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बांसी तालाब के निकट विद्युत लाइन से गुजर रही बांसी की 11 केवी विद्युत लाइन में ङ्क्षचगारी से नीचे गेहूं की नौलाइयों में आग लग गई। घटित घटना के समय आसपास कोई नही होने से हवा के वेग से आग काफी जगहों तक विकराल रूप में फैल गई। वहीं पास ही एक किसान सत्तार मोहम्मद के खेत पर लगा नलकूप तक आग पहुंच गई। आग से केबल सहित पाइप जलने के बाद नलकूप बोरिंग में गिर गया।
घटना की सूचना पर पहुंचे किसानों ने आग की लपटें देखकर बुझाने का जतन किया, पर आसपास कोई व्यवस्था नही होने से सूचना ग्राम पंचायत सरपंच को दी। बांसी सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा ने दमकल बुलाई। तब आग को बुझाने का प्रयास किया गया। दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।