scriptकृषि उपज मंडी की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार पर लगाई कांटों की बाड़ | Patrika News
बूंदी

कृषि उपज मंडी की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार पर लगाई कांटों की बाड़

स्थानीय कृषि उपज मंडी में सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से आसपास घूम रहे मवेशियों के मंडी में प्रवेश करने और जिंसों के ढेर में नुकसान पहुंचाने से व्यापारियों और किसानों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बूंदीMay 08, 2025 / 06:56 pm

पंकज जोशी

कृषि उपज मंडी की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार पर लगाई कांटों की बाड़

कापरेन. कृषि उपज मंडी में क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार से मवेशियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कांटेदार बाड़ लगाते मजदूर।

कापरेन. स्थानीय कृषि उपज मंडी में सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से आसपास घूम रहे मवेशियों के मंडी में प्रवेश करने और जिंसों के ढेर में नुकसान पहुंचाने से व्यापारियों और किसानों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 6 मई को मंडी में क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की नहीं हुई मरम्मत खबर प्रकाशित कर समस्या को गम्भीरता से उठाया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद मंडी प्रशासन सचेत हुआ और कृषि उपज मंडी की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार वाली जगहों पर कांटेदार बाड़ लगवाने के कार्य शुरू किया गया है, जिससे मंडी में घुसने वाले मवेशियों पर रोक लगाई जा सके।
मंडी में पीछे की ओर करीब पांच सौ फीट दीवार क्षतिग्रस्त हो कर नीचे गिरी हुई है। वहीं सुरक्षा दीवार कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो रही है। खेतों में फसल कटाई हो जाने के बाद मवेशी चरने के लिए छोड़ दिए गए हैं और मंडी के समीप खेतो में चरने वाले जानवर क्षतिग्रस्त स्थानों से मंडी में प्रवेश कर जाते हैं, जो विचरण करते हुए मंडी परिसर में किसानों के खुले में पड़े ढेरों में मुंह मार कर नुकसान पहुंचा रहे थे। समस्या को देखते हुए व्यापारियों एवं किसानों की मांग पर राजस्थान पत्रिका ने किसानों की आवाज उठाई और समाचार प्रकाशित किया गया। समाचार प्रकाशित होने के दूसरे दिन ही मंडी प्रशासन हरकत में आया और वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार पर कांटेदार बाड़ करवाने का कार्य शुरू किया गया है।
मंडी की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार को फिर से बनवाने के लिए प्रस्ताव भेज रखा है और स्वीकृति मिलने पर जल्द सुरक्षा दीवार का का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। मंडी में मवेशियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जा रही है और क्षतिग्रस्त स्थानों पर कांटेदार बाड़ की गई है।
सुरेश चंद शर्मा, मंडी सचिव, कापरेन

Hindi News / Bundi / कृषि उपज मंडी की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार पर लगाई कांटों की बाड़

ट्रेंडिंग वीडियो