scriptट्रॉली पलटी, मां-बेटी सहित पांच की मौत, डेढ़ दर्जन घायल | Patrika News
बूंदी

ट्रॉली पलटी, मां-बेटी सहित पांच की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

रायथल थाना क्षेत्र के लोहली बगली रोड पर बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में आठ वर्षीय बालिका समेत पांच जनों की मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों में अधिकांश महिलाएं शामिल है। जबकि दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया।

बूंदीMay 09, 2025 / 11:31 am

Narendra Agarwal

ट्रॉली पलटी, मां-बेटी सहित पांच की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

खटकड़. दुर्घटना के बाद ट्रॉली के नीचे दबी महिलाएं।

बूंदी, खटकड़. रायथल थाना क्षेत्र के लोहली बगली रोड पर बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में आठ वर्षीय बालिका समेत पांच जनों की मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों में अधिकांश महिलाएं शामिल है। जबकि दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया। हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सभी महिलाएं व बच्चे चौतरा का खेड़ा से माटूंदा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जा रहे थे। जबकि दुल्हन और उसके माता पिता अन्य वाहन में होने से सुरक्षित बच गए। ट्रैक्टर ट्रॉली में 35 से 40 लोग पराल के ऊपर बैठे हुए थे। घायलों व मृतकों के अस्पताल पहुंचने के दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। एम्बुलेंस से जैसे घायल पहुंचते गए हर कोई मदद को दौड़ पड़ा। मृतक और घायलों के परिजन रोते-बिलखते रहे।

जानकारी अनुसार चौतरा का खेड़ा निवासी छोटूलाल बैरवा अपनी बेटी के पीले हाथ करने अपने गांव से अपने परिवारजन और रिश्तेदारों के साथ हंसी खुशी माटूंदा में आयोजित बैरवा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली, टेम्पो व एक कार से बारात लेकर रवाना हुए, तभी रास्ते में खटकड़ के बीच लोहली बगली रोड पर एक बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने आ गया, उसे बचाने के दौरान ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा। इस दौरान ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई और झाडिय़ों में जा गिरी। लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। अचानक खुशियां चीख-पुकार में बदल गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण व पुलिस मौके पर पुहंचे।
जेसीबी की मदद से ट्रॉली को सीधा करवाकर घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय भेज दिया। हादसे में तीन महिलाओं और एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। हादसे में किरण ओर ज्योति दोनों मां बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, विधायक सी.एल.प्रेमी, हरिमोहन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्ïवर मीणा, पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, केशवरायपाटन प्रधान वीरेंद्र ङ्क्षसह हाडा, एडीएम सुर्दशन ङ्क्षसह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक अरुण मिश्रा, शहर कोतवाल भंवर ङ्क्षसह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे ओर घायलों को लोगों की मदद से भर्ती कराया। रायथल थाना प्रभारी राजाराम घायलों से पर्चा बयान लेते रहे।

मच गई अफरा तफरी
घायलों को जिला चिकित्सालय में आने पर प्रशासन के साथ अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया। जैसे-जैसे एम्बुलेंस से घायल आते गए चिकित्सक व स्टॉफ प्राथमिक उपचार में जुट गया। अचानक अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। कलक्टर व एसपी घायलों की मदद करते हुए नजर आए और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश देते रहे। लोग घायलों को लेकर दौड़ते रहे। वहीं चिकित्सक भी उपचार के बाद घायलों को वाडऱ्ों में शिफ्ट करते नजर आए। हादसे की जानकारी लगते ही अस्पताल में पहुंचने पर परिजनों को अपनों के मरने की सूचना मिली तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधी ढांढस बंधाते हुए नजर आए।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में टोंक जिले के धानुगांव निवासी किरण पुत्री बनवारी लाल बैरवा (8), ज्योति पत्नी बनवारी लाल बैरवा (35), झालीजी का बराना निवासी शांति बाई पत्नी रामस्वरूप बैरवा (55), चौतरा का खेड़ा निवासी कोमल पुत्री बद्रीलाल (20) व देई खेड़ा थाना क्षेत्र के खागदा निवासी कृष्णा पुत्री छोटूलाल बैरवा (20) की मौत हुई है।
यह हुए घायल
हादसे में बलदेवपुरा निवासी संतरा बाई (35), इंद्रगढ़ निवासी घीसी भाई (70),इंदिरा बाई (10), घाट का बराऩा निवासी हाल देई के बडग़ांव निवासी रोशन (70), चौतरा का खेड़ा निवासी मनभर बाई (45), बजरंगी बाई (60), ङ्क्षपकी बाई (30), बिनालाल (16), शुगर भाई (20), मायावती (13), ज्योति (20), सीताबाई (50), संजना (12), नटी बाई (40), देई थाना के बडगांव निवासी उर्मिला (30), शिवानी (9) व पीपल्दा थाना निवासी जीतू (9) घायल हुए हैं। जबकि ज्योति और बजरंगी को गंभीर घायल होने पर कोटा रैफर किया गया है। सभी 15 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
तमाशबीन बने रहे लोग
हादसे के करीब आंधे घंटे तक लोग ट्रॉली के नीचे दबे रहे। तमाशबीन सिर्फ फोटो लेते रहे और वीडिय़ो बनाते रहे। कुछ ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। जेसीबी को सूचना दी, लेकिन आंधे घंटे देरी से मौके पर पहुंची। जेसीबी ने ट्रॉली को सीधा किया। फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और ग्रामीणों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कुछ ग्रामीणों ने घायलों के सामान को एक जगह एकत्रित किया।

विधायक ने आर्थिक सहायता की मांग की
विधायक सीएल प्रेमी ने संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर से मृतकों के परिवार जनों को 50 लाख एवं घायलों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। विधायक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। इस घटना में सभी मृतक और घायल बैरवा समाज के लोग है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। विधायक ने अस्पताल में संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर से वार्ता कर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

घटना स्थल से भागा चालक
ट्रॉली पलटने के बाद ट्रैक्टर चालक पृथ्वीराज ङ्क्षसह निवासी चौतारा का खेड़ा, हाल मुकाम बीबनवा रोड बूंदी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। शाम तक रायथल थाना पुलिस मृतकों के
शवों का पोस्टमार्टम में जुटी रही। थानाधिकारी राजाराम जाट ने
बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए है मामले में रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Bundi / ट्रॉली पलटी, मां-बेटी सहित पांच की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो