जानकारी अनुसार कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर डीएवी स्कूल के समीप स्थित घूम के समीप इंद्रगढ़ से लाखेरी रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तथा रेलवे स्टेशन से इंद्रगढ़ की तरफ जा रही कार की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे से चकनाचूर हो गई तथा ड्राइवर गंभीर घायल होकर गाड़ी की सीट में फंस गया, वही ट्रैक्टर ट्रॉली रोड के दूसरी साइड रोड से नीचे उतर गए। हादसे के समय मौके से गुजर रहे इन्द्रगढ़ तहसीलदार राजेंद्र मीणा ने तुरंत लाखेरी थाना पुलिस को सूचना दी तथा आस पास मौजूद लोगों की सहायता से गंभीर घायल को गाड़ी से बाहर निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान डांगाहेड़ी गांव के कजोड़ पुत्र कल्याण गुर्जर के रूप में हुई। जानकारी अनुसार सोमवार को पीपल पूर्णिमा के अवसर पर मृतक युवक के साले की शादी बताई का रही है। मृतक युवक शादी की तैयारियों में व्यस्त बताया जा रहा था। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने मृतक का शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर कर परिजनों को सौंपा जाएगा तथा रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।