scriptजनता जल मिशन की टंकियों के काटे कनेक्शन | Patrika News
बूंदी

जनता जल मिशन की टंकियों के काटे कनेक्शन

क्षेत्र की पंचायतों में जनता जल योजना के तहत विद्युत निगम की बकाया राशि होने के चलते निगम ने ऐसी पंचायतों के कनेक्शन काट दिए गए हैं।

बूंदीMar 09, 2025 / 05:58 pm

पंकज जोशी

जनता जल मिशन की टंकियों के काटे कनेक्शन

रामगंजबालाजी. दोलाड़ा स्थित पानी की टंकी जो कनेक्शन काटने के बाद नकारा पड़ी हुई। पत्रिका

रामगंजबालाजी. क्षेत्र की पंचायतों में जनता जल योजना के तहत विद्युत निगम की बकाया राशि होने के चलते निगम ने ऐसी पंचायतों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार बूंदी पंचायत समिति की आमली पंचायत पर 1 लाख 91 हजार 588, बम्बोरी पंचायत पर 26007, भैरूपुरा बरड़ पर 1.43 लाख, भेरूओझा पर 64524, दोलाड़ा पंचायत पर 14.67 लाख, गादेगाल पंचायत पर 3.54 लाख, गुड्डा नाथावतान पर 7.55 लाख, गुड्डानाथावत पर 8.66 लाख, हट्टीपुरा 10.24 लाख, जावटी कला 4.20 लाख, ,कालपुरिया पर 1.18 लाख, खटकड़ 20.18 लाख, ख्यावादा 1.77 लाख, लालपुरा पर 171 लाख, लोयचा पर 11517, मगाल पर 1.87 लाख, माटुंदा पर 34.28 लाख, नमाना पर 12.75 लाख, नयागांव पर 1.35लाख, नीम का खेड़ा पर 3.50 लाख, राइथल पर 12.11लाख, रामगंज बालाजी पर 4164, रामनगर पर 10.77 लाख, रिहाना पर 4.45 लाख, सिलोर पर 10.99 लाख, उलेड़ा पर 1.2 लाख बकाया हैं।
बूंदी पंचायत समिति की कुल 27 पंचायत में थ्री फेस व सिंगल फेस के 191 कनेक्शनों पर विद्युत निगम की 28 फरवरी तक की बकाया राशि 1 करोड़ 72 लाख 20 हजार 638 रुपए कुल बकाया चल रही है। ऐसे में विद्युत निगम द्वारा कई पंचायत को पूर्व में 2 वर्ष से लगातार राशि जमा करने के लिए प्रयास किए जाने के बावजूद कई पंचायतें लापरवाही बररतते हुए निगम का पैसा जमा नहीं करवा रही हैं। ऐसे में निगम ने बकाया राशि वाली पंचायतों के जनता जल मिशन की पानी की टंकियां भरने के कनेक्शन काट दिया। अब कनेक्शन काटने के बाद में कई गांवो में पेयजल संकट अभी से गहराने लगा है। विद्युत निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि कई बार पंचायत को कनिष्ठ अभियंताओं, लाईनमैनों द्वारा बकाया राशि जमा करने के लिए आग्रह किया। लेकिन पंचायत द्वारा ईश ध्यान नहीं दिया। मार्च का महीना होने के चलते निगम को वसूली के मापदंड तय करने के लिए कनेक्शन काटने पड़ रहे हैं। जिन पंचायत द्वारा राशि जमा कर दी जाएगी उनके कनेक्शन तुरंत जोड़ दिए जाएंगे।
अमानत राशि लेकर बैठी हैं पंचायतें
जनता जल योजना के टंकियां के निर्माण के बाद में जब घर-घर कनेक्शन लोगों को दिए गए। उस वक्त कई जगह पर 1 हजार से 2 हजार तक प्रत्येक उपभोक्ताओं से पंचायतों ने वसूल किए थे। ऐसे में पंचायतो के खातों में लाखों रुपए की राशि अमानत के तौर पर 2 साल से पड़ी होने के बावजूद भी निगम की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा। कई पंचायत के प्रसासकों ने उक्त राशि का समावेश करने की कोई सरल प्रक्रिया नहीं बताए जाने की बात कही है।

Hindi News / Bundi / जनता जल मिशन की टंकियों के काटे कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो