बूंदी पंचायत समिति की कुल 27 पंचायत में थ्री फेस व सिंगल फेस के 191 कनेक्शनों पर विद्युत निगम की 28 फरवरी तक की बकाया राशि 1 करोड़ 72 लाख 20 हजार 638 रुपए कुल बकाया चल रही है। ऐसे में विद्युत निगम द्वारा कई पंचायत को पूर्व में 2 वर्ष से लगातार राशि जमा करने के लिए प्रयास किए जाने के बावजूद कई पंचायतें लापरवाही बररतते हुए निगम का पैसा जमा नहीं करवा रही हैं। ऐसे में निगम ने बकाया राशि वाली पंचायतों के जनता जल मिशन की पानी की टंकियां भरने के कनेक्शन काट दिया। अब कनेक्शन काटने के बाद में कई गांवो में पेयजल संकट अभी से गहराने लगा है। विद्युत निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि कई बार पंचायत को कनिष्ठ अभियंताओं, लाईनमैनों द्वारा बकाया राशि जमा करने के लिए आग्रह किया। लेकिन पंचायत द्वारा ईश ध्यान नहीं दिया। मार्च का महीना होने के चलते निगम को वसूली के मापदंड तय करने के लिए कनेक्शन काटने पड़ रहे हैं। जिन पंचायत द्वारा राशि जमा कर दी जाएगी उनके कनेक्शन तुरंत जोड़ दिए जाएंगे।
अमानत राशि लेकर बैठी हैं पंचायतें
जनता जल योजना के टंकियां के निर्माण के बाद में जब घर-घर कनेक्शन लोगों को दिए गए। उस वक्त कई जगह पर 1 हजार से 2 हजार तक प्रत्येक उपभोक्ताओं से पंचायतों ने वसूल किए थे। ऐसे में पंचायतो के खातों में लाखों रुपए की राशि अमानत के तौर पर 2 साल से पड़ी होने के बावजूद भी निगम की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा। कई पंचायत के प्रसासकों ने उक्त राशि का समावेश करने की कोई सरल प्रक्रिया नहीं बताए जाने की बात कही है।