scriptमौसम में बदलाव से धान की आवक भी घटी, स्थिर हुए धान के दाम | Patrika News
बूंदी

मौसम में बदलाव से धान की आवक भी घटी, स्थिर हुए धान के दाम

कुंवारती कृषि उपज मंडी में सोमवार रात को मौसम का मिजाज बिगड़ने के बाद में मंगलवार को यहां पर सभी प्लेटफार्म पर धान की आवक भी घट गई।

बूंदीFeb 05, 2025 / 08:23 pm

पंकज जोशी

मौसम में बदलाव से धान की आवक भी घटी, स्थिर हुए धान के दाम

रामगंजबालाजी कृषि उपज मंडी में बिकने आये धान के लगे ढेर।

रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपज मंडी में सोमवार रात को मौसम का मिजाज बिगड़ने के बाद में मंगलवार को यहां पर सभी प्लेटफार्म पर धान की आवक भी घट गई।

जानकारी अनुसार कृषि उपज मंडी में पिछले एक माह से धान के दाम स्थिर होने के साथ ही यहां पर आवक भी लगभग 30 से 40 हजार बोरी करीब की रोजाना चल रही थी, लेकिन सोमवार रात को अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद में मंगलवार को यहां पर धान की आवक में भी कमी रही। यहां पर अन्य दिनों की अपेक्षा धान की आवक लगभग 20 हजार बोरी करीब ही हुई।
वहीं अन्य जिंसों की भी यहां मंडी में आवक कुछ ही मात्रा में हुई। हालांकि मंडी में बुधवार को देवनारायण जयंती का अवकाश होने के चलते व मंगलवार को भी देवनारायण के मेले होने से कई किसान उपज बेचने मंडी में नहीं आए। मंडी में पिछले कई दिनों से धान के दाम स्थिर होने के बाद में किसानों ने धीरे-धीरे अपनी उपज को बेचना शुरू कर दिया।

Hindi News / Bundi / मौसम में बदलाव से धान की आवक भी घटी, स्थिर हुए धान के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो