टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध रूप से जंगल कटाई की शिकायत व राजस्थान पत्रिका में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए वन विभाग के उपवन संरक्षक (कोर) अरविंद कुमार झा के निर्देशन में गठित विशेष गश्ती दल ने गत शुक्रवार रात अवैध रूप से हरी लकड़ियों व कुट्टी का परिवहन करते 5 वाहनों को पकड़ा है। एक ही रात की कार्यवाही में हरे पेड़ों की कुट्टी से लदे 3 ट्रक व लकड़ियों से भरी एक ट्रॉली पकड़ी है साथ ही एक ट्रॉली पत्थरों की भी जब्त की है।
रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के अधीन आने वाले करीब 800 वर्ग किलोमीटर के जंगलों में अवैध खनन व पेड़ों की अवैध कटाई की रोकथाम के लिए दो गश्ती दल गठित किए गए हैं। टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में आने वाली जैतपुर, रामगढ व भोपतपुरा रेंज के वनों की सुरक्षा के लिए गश्ती दल कोर 1 व इटावा, केशवरायपाटन व इंद्रगढ़ रेंज के जंगलों के लिए गश्ती दल कोर 2 के नाम से जिम्मेदारियां दी गई है। इन गश्ती दलों में स्थानीय गृह रक्षा दल के जवानों को भी शामिल किया गया है।
रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर 2 क्षेत्र के जंगलों की कटाई से जैवविविधता को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चंबल किनारे हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से हरियाली गायब हो गई है तथा वन्यजीव छाया के लिए तरस गए हैं। टाइगर रिजर्व के कोर 2 क्षेत्र के बीरज, नोताड़ा, जगदरी, डोलर, कोटा जिले में इटावा रेंज का नदी से लगा इलाका, माखीदा पंचायत में बगली, बडावली, कोटा गुहाटा, सखावदा पंचायत के सहनपुर, बालापुरा, देहीखेड़ा पंचायत के चहिचा सहित दर्जनों क्षेत्र हरे पेड़ो की कुट्टी बनाने से वीरान हो रहे हैं। टाइगर रिजर्व के कोर उपवन संरक्षक के अधीन आने वाले बफर जोन में भी पेड़ों की कुट्टी बनाने का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है।
सुगनाराम, मुख्य वन संरक्षक एवं फिल्ड डायरेक्टर, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व