कई विभाग बिना मुखिया के भरोसे
वहीं कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी 2 वर्षों से सहायक अभियंताओं के दो पद रिक्त पड़े हुए हैं। ऐसे में यहां पर भी बूंदी व नैनवां से कार्यवाहक सहायक अभियंता लगाकर काम करवाया जा रहा है। ऐसे में वे लोग कभी-कभार यहां पर निर्माण कार्य के गुणवत्ता देखने पहुंचते हैं। वहीं मुख्य ब्लॉक सीएमओ का भी विगत 2 वर्ष से रिक्त पड़ा हुआ है।
यहां पर बसोली की एक चिकित्सक को कार्यवाहक के रूप में पदभार दे रखा है। शिक्षा क्षेत्र में हिण्डोली में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का पद 3 वर्ष से रिक्त चल रहा है ।यहां पर मात्र एक अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के भरोसे पूरा कार्यालय संचालित है। यहां पर आरपी सहित अन्य पद भी पूरी तरह रिक्त हैं। ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में दिनभर कार्य करना अधिकारी के लिए चुनौती भरा रहता है। अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण के आदेश से वह भी पूरा नहीं हो पाते हैं।