scriptचार साल से कार्यवाहक अधिकारी के भरोसे हिण्डोली पंचायत समिति | Patrika News
बूंदी

चार साल से कार्यवाहक अधिकारी के भरोसे हिण्डोली पंचायत समिति

हिण्डोली पंचायत समिति में विगत 4 वर्षों से विकास अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है। यहां पर राज्य सरकार विकास अधिकारी नहीं लगा पा रहीं हैं।

बूंदीApr 29, 2025 / 07:48 pm

पंकज जोशी

चार साल से कार्यवाहक अधिकारी के भरोसे हिण्डोली पंचायत समिति

हिण्डोली पंचायत समिति

हिण्डोली. हिण्डोली पंचायत समिति में विगत 4 वर्षों से विकास अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है। यहां पर राज्य सरकार विकास अधिकारी नहीं लगा पा रहीं हैं। ऐसे में कार्यवाहक के भरोसे पंचायत समिति के कार्य हो रहे हैं। जानकारी अनुसार 4 वर्ष पूर्व कांग्रेस शासन में भी हिण्डोली पंचायत समिति में विकास अधिकारी का पद रिक्त था। वहां पर अन्य कर्मचारी को विकास अधिकारी का पदभार दे रखा था। उसके बाद भाजपा सरकार आई तो लोगों को उम्मीद थी कि विकास अधिकारी मिलेगा, लेकिन यहां पर भी डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी कार्यवाहक विकास अधिकारी ही कार्यरत हैं। ऐसे में पंचायत समिति के कार्य नियमित रूप से नहीं हो पा रहे हैं।
कई विभाग बिना मुखिया के भरोसे
वहीं कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी 2 वर्षों से सहायक अभियंताओं के दो पद रिक्त पड़े हुए हैं। ऐसे में यहां पर भी बूंदी व नैनवां से कार्यवाहक सहायक अभियंता लगाकर काम करवाया जा रहा है। ऐसे में वे लोग कभी-कभार यहां पर निर्माण कार्य के गुणवत्ता देखने पहुंचते हैं। वहीं मुख्य ब्लॉक सीएमओ का भी विगत 2 वर्ष से रिक्त पड़ा हुआ है।
यहां पर बसोली की एक चिकित्सक को कार्यवाहक के रूप में पदभार दे रखा है। शिक्षा क्षेत्र में हिण्डोली में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का पद 3 वर्ष से रिक्त चल रहा है ।यहां पर मात्र एक अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के भरोसे पूरा कार्यालय संचालित है। यहां पर आरपी सहित अन्य पद भी पूरी तरह रिक्त हैं। ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में दिनभर कार्य करना अधिकारी के लिए चुनौती भरा रहता है। अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण के आदेश से वह भी पूरा नहीं हो पाते हैं।

Hindi News / Bundi / चार साल से कार्यवाहक अधिकारी के भरोसे हिण्डोली पंचायत समिति

ट्रेंडिंग वीडियो