scriptसाइबर अपराध को लेकर किया जागरूक | Patrika News
बूंदी

साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक

बढ़ते साइबर अपराध को लेकर जागरुकता अभियान के तहत रविवार को थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखियों की बैठक आयोजित हुई।

बूंदीJan 07, 2025 / 06:09 pm

पंकज जोशी

साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक

कापरेन. बैठक में सुरक्षा सखियों, सीएलजी सदस्यों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते थानाधिकारी।

कापरेन. बढ़ते साइबर अपराध को लेकर जागरुकता अभियान के तहत रविवार को थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में थानाधिकारी कमल सिंह ने साइबर अपराध से सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के अभियान में हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए जागरूक किया।
थानाधिकारी ने कहा कि आधुनिक युग में मोबाइल का उपयोग हर घर में हो रहा है। सोशल मीडिया का जमाना है और बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्ग सभी लोग मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा व जानकारी के अभाव में लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। अपराधी व्यक्ति तकनीक का उपयोग कर, बहला फुसलाकर कर और डरा धमकाकर मोबाइल के जरिये लोगो से बैंक खातों की जानकारी लेते हैं और खातों से रुपए उड़ा देते हैं जिसकी खाताधारकों को भनक तक नहीं लगती।
जब पता चलता है तब तक अपराधी अपना काम कर चुके होते हैं। इसलिए बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का प्रयास करें और अनजान लोगों को अपनी निजी जानकारी नही दे। आवश्यक होने पर ऐसे लोगों की फर्जी कॉल की सूचना पुलिस को तुरंत दे। थानाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी लोगो को जागरूक किया और वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
बाइक पर चलते समय मोबाइल से बात नही करने, हमेशा हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने और कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। थानाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर स्वयं भी सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखे। बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों सहित महिलाएं भी मौजूद रही।

Hindi News / Bundi / साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक

ट्रेंडिंग वीडियो