scriptदुकानें बद कर दी, सड़क पर लगा दिया जाम | Patrika News
बूंदी

दुकानें बद कर दी, सड़क पर लगा दिया जाम

शहर में लंकागेट रोड बाजार में क्षतिग्रस्त सड़क के विरोध में गुरुवार को दुकानदारों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

बूंदीFeb 07, 2025 / 07:42 pm

पंकज जोशी

दुकानें बद कर दी, सड़क पर लगा दिया जाम

बूंदी. शहर के लंकागेट रोड पर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर बैठे व्यापारी व क्षेत्रवासी।

बूंदी. शहर में लंकागेट रोड बाजार में क्षतिग्रस्त सड़क के विरोध में गुरुवार को दुकानदारों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे दुकानें बंद कर दुकानदार सड़क पर फर्श बिछा कर बैठ गए एवं नगर परिषद के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
सूचना के बावजूद करीब एक घंटे तक नगर परिषद की ओर से कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। दुकानदारों ने बताया कि करीब छह माह पूर्व सड़क निर्माण के लिए ड्रिल से सड़क तोड़ी गई थी, लेकिन इसके बाद सड़क निर्माण नहीं करवाया गया। वहीं सड़क टूटने से क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश के दौरान जगह जगह पानी भर जाता है। क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर कई बार नगर परिषद व जिला प्रशासन को अवगत करा चुके है, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
आश्वासन के बाद हटाया जाम
करीब दो बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों की समस्या सुनने के बाद तीन दिन में कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इस पर दुकानदारों ने जाम हटा लिया।

Hindi News / Bundi / दुकानें बद कर दी, सड़क पर लगा दिया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो