करीब दो बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों की समस्या सुनने के बाद तीन दिन में कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इस पर दुकानदारों ने जाम हटा लिया।
शहर में लंकागेट रोड बाजार में क्षतिग्रस्त सड़क के विरोध में गुरुवार को दुकानदारों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
बूंदी•Feb 07, 2025 / 07:42 pm•
पंकज जोशी
बूंदी. शहर के लंकागेट रोड पर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर बैठे व्यापारी व क्षेत्रवासी।
Hindi News / Bundi / दुकानें बद कर दी, सड़क पर लगा दिया जाम