scriptराजस्थान में यहां चोर ले गए गणगौर, पूजा करने पहुंची महिलाएं तो गायब मिला चित्रपट, जानें क्या है गणगौर चुराने के पीछे मान्यता | Thieves Stole Gangaur In Rajasthan Early Marriage Beliefs Behind | Patrika News
बूंदी

राजस्थान में यहां चोर ले गए गणगौर, पूजा करने पहुंची महिलाएं तो गायब मिला चित्रपट, जानें क्या है गणगौर चुराने के पीछे मान्यता

Gangaur 2025: माना जाता है कि जिनका विवाह नहीं होता है, उनके द्वारा गणगौर को चुराया जाता है।

बूंदीApr 02, 2025 / 01:26 pm

Akshita Deora

देई कस्बे के गोविन्ददेवजी मंदिर में गणगौर का गायब चित्रपट व मौजूद महिलाएं।

Bundi News: बूंदी के देई कस्बे के गोविन्ददेवजी मंदिर पर महिलाओं द्वारा पूजित गणगौर माता के चित्रपट को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

देर शाम को दिन में पूजन करने वाली महिलाएं गणगौर को पानी पिलाने पहुंची तो वहां दिन के समय पूजित चित्रपट गायब मिला। मंदिर में आसपास चित्रपट को तलाशा गया, लेकिन कहीं पर भी चित्रपट नहीं मिला। काफी देर तक महिलाएं बैठी रही। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। मोहल्ले के कुलदीप नागर ने बताया कि मंदिर में दिन के समय गणगौर के चित्रपट का पूजन किया गया था।
यह भी पढ़ें

पहली बार लालसोट रेलवे स्टेशन पहुंची Mathura-Gangapur City Express तो ऐसे हुआ लोको पायलट का स्वागत, देखें Video

शाम को महिलाएं रीति रिवाज के अनुसार पानी पिलाने पहुंची थी, लेकिन चित्रपट नहीं मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि कोई विवाह के लिए गणगौर के पूजित चित्रपट को लेकर चला गया।

गणगौर चुराने से जल्दी होता है विवाह

गणगौर चुराने की प्रथा राजस्थान में प्रचलित है और मान्यता है कि इससे जल्द विवाह होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में अविवाहित लड़के-लडकियां कई जगहों पर गणगौर को चुरा कर घर ले जाते हैं। ऐसे में महिलाओं का मानना है कि इसी कारण कोई गणगौर के चित्रपट को चुरा कर ले गया।

Hindi News / Bundi / राजस्थान में यहां चोर ले गए गणगौर, पूजा करने पहुंची महिलाएं तो गायब मिला चित्रपट, जानें क्या है गणगौर चुराने के पीछे मान्यता

ट्रेंडिंग वीडियो