कुंवारती कृषि उपज मंडी स्थित खरीद केंद्र पर खरीद किए गए माल का लदान करने के बाद ट्रक चालकों ने उन ट्रकों को भी टीन शेड के नीचे ही खड़ा कर दिया। ट्रक खड़े होने के चलते यहां उपज बेचने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी अनुसार यहां कृषि उपज मंडी के निकट राजस्थान राज्य भंडारण निगम के गोदाम बने हुए हैं। यहां गोदाम में बूंदी जिले में सरकारी खरीद केन्द्रों पर खरीद किए जाने वाले गेहूं को खाली करने का कार्य इन दिनों चल रहा है, लेकिन यहां पर आने वाले ट्रक को खाली करवाने का कार्य धीमी गति से चलने के चलते रोजाना मंडी की सड़क पर ट्रकों की कतार लगना आम बात हो चुकी है।
पांच दिन से यहां पर मंडी गेट के बाहर से लगभग आधा किलोमीटर तक मंडी की दोनों सड़कों पर ट्रकों की कतार लगने के बाद यहां मंडी में जाने वाले व आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आढतिया संघ अध्यक्ष अनिल जैन व मंडी कारोबार करने वाले लोगों ने बताया कि यदि सड़क पर लगातार ऐसे ट्रकों का जमावड़ा लगता रहा तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।
मजबूरी में खुले में करने पड़े धान के ढेर
मंगलवार को भी यहां पर उपज बेचने आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंडी के छायादार टीन शेड के नीचे ट्रकों का व अन्य जिंसों का जमावड़ा लगा होने के चलते किसानों को मजबूरन धान के ढेर खुले प्लेटफार्म पर लगाने पड़े।
यहां गोदाम पर आने वाले ट्रकों से माल खाली करने का कार्य 50 फीसदी से भी कम रोजाना हो रहा है। इस मामले को लेकर एफसीआई के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। मंडी की सड़क व टीन शेड के नीचे खड़े हुए ट्रकों को हटाया जाए। ताकि यहां उपज बेचने आने वाले किसानों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
क्रान्ति लाल मीना, सचिव, कुंवारती, कृषि उपज मंडी, बूंदी