चिकित्सालय के रिकॉर्ड के अनुसार 24 बाराती घायल हुए जिनमे 6 बच्चे भी घायल थे। घायलों में सोनू (24), आकांक्षा (14), भावेश (7), ज्योति (30), सीमा (35), आरव (12), प्रमोद (14), प्रियांशु (7), दिव्या (8), लेखराज (30), सुशील (13), सरोज (50), सीमा (40), ज्योति (30), बदरीलाल (50), जगदीश (60), भारत (27), पूजा (24), सन्नू (8), जगदीश (62), एकता (40), फुलनता (29), हर्षित (10) व सुरेश (27) शामिल है। पांच घायलों राजन्ता, ज्योति, सुशीला, बद्रीलाल व सीमा को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया है। बाकी घायल उपचार के बाद घर चले गए। सभी घायल आपस मे रिश्तेदार है। घायल कहा-कहा के रहने वाले है, इसका पता किया जा रहा है।
बारात की बस के पलटने की सूचना मिलते ही भवानीपुरा में शादी वाले घर में शादी की खुशियों में खलल पड़ गया। दूल्हा-दुल्हन को घर में लेने की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच बस के पलटने व कई बारातियों के घायल होने की सूचना मिली तो शादी की खुशियों में खलल पड़ गया।