बुरहानपुर में छात्र संगठन एबीवीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। संगठन नेताओं ने कस्तूरबा गांधी छात्रावास में क्रिसमस डे मनाने और अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में नारेबाजी की। इसके साथ ही अफसरों, कर्मचारियों को अंदर बंद कर बाहर के गेट पर ताला लगा दिया।
एबीवीपी पदाधिकारियों ने शिक्षा का निजीकरण, प्राइवेट स्कूलों द्वारा पसंदीदा दुकानों से ही यूनिफॉर्म और किताबें लेने का दबाव का भी विरोध किया। अंदर अधिकारी, कर्मचारी बंद रहे जबकि बाहर संगठन के नेता, कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 1 घंटे से अधिक समय से यह हंगामा चल रहा है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और एबीवीपी नेताओं को समझाइश देकर ताला खुलवाने की कोशिश चल रही है।