script‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में प्रस्ताव पारित, इस नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम | Proposal passed regarding One Nation One Election in burhanpur Municipal Corporation of MP | Patrika News
बुरहानपुर

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में प्रस्ताव पारित, इस नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम

One Nation One Election: मध्य प्रदेश के इस नगर निगम में गुरुवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

बुरहानपुरMar 21, 2025 / 11:39 am

Akash Dewani

Proposal passed regarding One Nation One Election in burhanpur Municipal Corporation of MP
One Nation One Election: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर नगर निगम के एमआईसी हॉल में गुरुवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से एमआईसी चैयरमैन और अधिकारियों को ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ (One Nation One Election) की अवधारणा के बारे में जानकारी दी गई।
महापौर माधुरी पटेल ने कहा कि नगर निगम के एमआईसी सदस्य ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हैं। इसका उद्देश्य भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। उन्होंने बताया कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके। साथ ही, इससे देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें

एमपी में ढाई साल की बच्ची से 35 वर्ष के युवक ने किया दुष्कर्म, जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा

लोकसभा और विधानसभाओं का कार्यकाल होगा सिंक्रोनाइज

महापौर ने कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के कार्यकाल को उनकी पहली बैठक के साथ पांच वर्षों के लिए सिंक्रोनाइज किया जाएगा। यदि किसी कारणवश लोकसभा या विधानसभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पहले भंग कर दिया जाता है, तो मध्यावधि चुनावों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। ये चुनाव पूरे देश के अन्य चुनावों के साथ सिंक्रोनाइज किए जाएंगे, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक स्थिरता आएगी।
यह भी पढ़ें

‘लगातार चुनाव से होती है समय और धन की बर्बादी’, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंहचौहान का बड़ा बयान

प्रशासनिक और आर्थिक दक्षता पर होगा सकारात्मक प्रभाव

महापौर माधुरी पटेल ने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से देश को भारी नुकसान होता है। चुनावी प्रक्रिया में बड़ा प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है। यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव होते हैं, तो चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी और सुरक्षा बलों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से मुक्त किया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार चुनावों के कारण लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता विकास परियोजनाओं को रोक देती है। लेकिन यदि चुनाव एक साथ होंगे, तो यह बाधा दूर हो जाएगी, जिससे नीति निर्माण में स्थिरता आएगी और दीर्घकालिक योजनाएं प्रभावी रूप से लागू की जा सकेंगी।
महापौर ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों को बार-बार चुनाव प्रचार के लिए भारी धनराशि खर्च करनी पड़ती है। लेकिन ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू होने से चुनावी खर्च में कटौती होगी, जिससे देश के धन का अधिक सार्थक उपयोग किया जा सकेगा।

नगर निगम के प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस प्रस्ताव के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर माधुरी पटेल के अलावा पूर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, एमआईसी चैयरमैन धनराज महाजन, भरत इंगले, महेंद्र इंगले, अनिल विस्पुते, नितेश दलाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Burhanpur / ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में प्रस्ताव पारित, इस नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो