script33 करोड़ खातों में EPFO ने डाला PF के ब्याज का पैसा, आपको मिला या नहीं? इस आसान प्रोसेस से करें चेक | EPFO News How to check whether interest is credited in PF account or not | Patrika News
कारोबार

33 करोड़ खातों में EPFO ने डाला PF के ब्याज का पैसा, आपको मिला या नहीं? इस आसान प्रोसेस से करें चेक

PF Account Interest: ईपीएफओ वित्त वर्ष 2025 का पीएफ का ब्याज मेंबर्स के खातों में जमा कर रहा है। 33.56 करोड़ मेंबर्स खातों में यह ब्याज जमा होना है।

भारतJul 09, 2025 / 03:45 pm

Pawan Jayaswal

PF Interest Rate

ईपीएफओ अपने मेंबर्स के खातों में पीएफ का ब्याज डाल रहा है। (Pixabay)

PF Account Interest: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO हर साल अपने मेंबर्स के अकाउंट में पीएफ का ब्याज जमा करता है। ईपीएफओ इस हफ्ते वित्त वर्ष 2025 का पीएफ का ब्याज कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर रहा है। श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ईपीएफओ इस हफ्ते मेंबर्स के खातों में वित्त वर्ष 2025 के 8.25 फीसदी ब्याज का पैसा जमा करने की प्रोसेस पूरी कर लेगा। मांडविया ने कहा, ‘इस बार 13.88 लाख संस्थानों के 33.56 करोड़ मेंबर्स खातों में ब्याज जमा करना है।’

32.39 करोड़ खातों में जमा हो चुका है ब्याज

श्रम मंत्री ने बताया कि 8 जुलाई तक 13.86 लाख संस्थानों के 32.39 करोड़ मेंबर अकाउंट्स में ब्याज जमा कराया जा चुका है। इस तरह 99.9 फीसदी संस्थानों और 96.51 फीसदी मेंबर अकाउंट्स को अब तक कवर किया जा चुका है।

कैसे जानें पीएफ का बैलेंस?

ईपीएफओ मेंबर्स अपने मैसेज बॉक्स पर नजर बनाए रखें। इस हफ्ते आपके पास EPFO से ब्याज क्रेडिट होने का SMS आ सकता है। आप अपनी पीएफ पासबुक देखकर या पीएफ अकाउंट का बैलेंस जानकर भी यह पता कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा:

EPFO पोर्टल पर जाएं

आप ईपीएफओ पोर्टल पर अपनी पीएफ पासबुक देखने के लिए https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login लिंक का यूज कर सकते हैं। यहां आपको अपना यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर साइन इन करना होगा। यहां आप अपने पीएफ खाते की पासबुक देख सकते हैं। इसमें आपको पीएफ की रकम के साथ ही पीएफ ब्याज की रकम भी दिख जाएगी।

उमंग ऐप पर जाएं

उमंग ऐप के जरिए भी आप अपनी पीएफ पासबुक देख सकते हैं। आपको ऐप डाउनलोड करके फोन नंबर डालना होगा और वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां भी आपको ई-पासबुक में अपने पीएफ का बैलेंस और ब्याज की रकम दिख जाएगी।

1 मिस्ड कॉल से हो जाएगा काम

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से कुछ मैसेज आएंगे। इन मैसेज में आपको अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा।

SMS से भी जान सकते हैं पीएफ बैलेंस

आप चाहें तो एसएमएस भेजकर भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस देख सकते हैं। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपको कुछ मैसेज आएंगे, जिनमें आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी होगी।

Hindi News / Business / 33 करोड़ खातों में EPFO ने डाला PF के ब्याज का पैसा, आपको मिला या नहीं? इस आसान प्रोसेस से करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो