Gold and Silver Price: सोने में निवेश का सोच रहे हैं? जानिए 2025 की दूसरी छमाही में कहां पहुंच सकते हैं भाव
Gold And Silver Price: इस हफ्ते सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने का रेट 97,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है। जबकि 18 कैरेट गोल्ड का रेट 78,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है।
आने वाले 6 महीने में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। (PC: Pexels)
Gold and Silver Price: सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं ने इस हफ्ते पॉजिटिव रिटर्न दिया है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने के भाव में इस हफ्ते 1520 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है। जबकि चांदी की कीमत में इस हफ्ते 2000 रुपये की तेजी दर्ज हुई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 96,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। वहीं, चांदी का वायदा भाव 1,08,429 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का रेट 97,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 94,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है। 20 कैरेट गोल्ड का रेट 86,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है। 18 कैरेट गोल्ड का रेट 78,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है। वहीं, 14 कैरेट सोने का भाव 6,258 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है।
क्या हैं दूसरी छमाही के टार्गेट्स?
आईसीआईसीआई बैंक ग्लोबल मार्केट्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोने की घरेलू कीमतों में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। साल 2025 की दूसरी छमाही में सोने का वायदा भाव 96,500 रुपये से लेकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज से बढ़कर 1,00,000 रुपये के आंकड़े को छू सकता है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘सोने की कीमतें 96,500 रुपये से 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की नियर टर्म रेंज से बढ़कर साल की दूसरी छमाही में 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में ट्रेड कर सकती हैं।’
उधर घट गया सोने का आयात
वॉल्यूम के हिसाब से देखें को सोने के आयात में गिरावट देखने को मिली है। कीमतें बढ़ने पर सोने की डिमांड में कमी आई है। अप्रैल महीने में 3.1 अरब डॉलर मूल्य का सोना आयात हुआ था। जबकि मई महीने में 2.5 अरब डॉलर मूल्य का सोना आयात हुआ है। हालांकि, मई महीने में इन्वेस्टमेंट डिमांड मजबूत हुई है। AMFI के आंकड़ों के अनुसार, मई में शुद्ध ईटीएफ इनफ्लो 2.92 अरब रुपये का रहा है। इससे पहले लगातार दो महीने आउटफ्लो देखने को मिला था। हालिया इनफ्लो लोकल मार्केट्स में मजबूत इन्वेस्टमेंट डिमांड को दर्शाता है।
Hindi News / Business / Gold and Silver Price: सोने में निवेश का सोच रहे हैं? जानिए 2025 की दूसरी छमाही में कहां पहुंच सकते हैं भाव