scriptHero में ये क्या हो रहा, एक के बाद एक नौकरी छोड़ रहे अधिकारी, जानें कारण | Half a dozen senior officers have left their jobs in Hero MotoCorp in the recent past | Patrika News
कारोबार

Hero में ये क्या हो रहा, एक के बाद एक नौकरी छोड़ रहे अधिकारी, जानें कारण

Hero Motocrop: सीनियर अधिकारियों के नौकरी छोड़ने में निरंजन गुप्ता और रंजीवजीत सिंह की भूमिका हो सकती है। दरअसल, इनमें से कई अधिकारियों को गुप्ता और सिंह ने काम पर रखा था।

भारतMar 19, 2025 / 02:33 pm

Ashib Khan

Hero Motocrop: भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प में एक के बाद एक सीनियर अधिकारियों के इस्तीफा देने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीनियर अधिकारियों ने कुछ दिनों में ये इस्तीफे दिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों में करीब आधा दर्जन सीनियर अधिकारियों ने नौकरी छोड़ दी है और आने वाले दिनों में और अधिकारी भी नौकरी छोड़ सकते है।

कंपनी ने नहीं दिया आधिकारिक बयान 

हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं सीनियर अधिकारियों द्वारा नौकरी छोड़ने का सिलसिला कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरंजन गुप्ता और मुख्य व्यवसाय अधिकारी रंजीवजीत सिंह के फरवरी में पद छोड़ने के बाद सामने आए हैं। 

इन अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नौकरी छोड़ने वाले अधिकारियों में मुख्य सूचना और डिजिटल अधिकारी और कार्यकारी प्रबंधन टीम सदस्य रीमा जैन, प्रतिभा प्रबंधन के लिए मानव संसाधन प्रमुख समीर पंडर, सीबीओ इमर्जिंग मोबिलिटी, विडा और नवाचार परिषद के अध्यक्ष स्वदेश श्रीवास्तव और मानव संसाधन और संस्कृति परिवर्तन प्रमुख धर्म रक्षित शामिल है। 

क्या है वजह

गौरतलब है कि सीनियर अधिकारियों के नौकरी छोड़ने में निरंजन गुप्ता और रंजीवजीत सिंह की भूमिका हो सकती है। दरअसल, इनमें से कई अधिकारियों को गुप्ता और सिंह ने काम पर रखा था। 

हीरो मोटोकॉर्प की बाजार स्थिति में भी आई गिरावट

हीरो की बाजार स्थिति पिछले दस सालों में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। पिछले महीने होंडा और स्कूटर इंडिया ने हीरो मोटोकॉर्प को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया। 

TVS से भी नीचे आई बिक्री

इसके अलावा कंपनी की कुल दोपहिया बिक्री पहली बार टीवीएस मोटर कंपनी से नीचे गिर गई, जिससे यह तीसरे स्थान पर आ गई। पिछले वर्ष की तुलना में हीरो के कुल डीलर डिस्पैच में 17 प्रतिशत की कमी देखी गई।

Hindi News / Business / Hero में ये क्या हो रहा, एक के बाद एक नौकरी छोड़ रहे अधिकारी, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो