क्रेडिट रिपोर्ट से मिलेगी जानकारी
व्यक्ति ने कितने लोन ले रखे हैं, उसके पास कितने क्रेडिट कार्ड हैं, उसकी क्रेडिट हिस्ट्री क्या है, यह सब जानकारी क्रेडिट रिपोर्ट/सिबिल रिपोर्ट में होती है। सिबिल रिपोर्ट और क्रेडिट रिपोर्ट में एक जैसी ही जानकारी होती है। आप बैंकों और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से यह क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं। क्रेडिट रिपोर्ट के साथ ही क्रेडिट स्कोर भी होता है। यह भी आप एक साथ देख सकते हैं।कैसे देखें अपनी सिबिल रिपोर्ट
स्टेप 1. सबसे पहले www.cibil.com पर जाएं।स्टेप 2. यहां “Get Your Free CIBIL Score” पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना नाम, पैन नंबर, ईमेल, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 4. अब आपको एक पासवर्ड तैयार करना होगा, इससे आपका अकाउंट बन जाएगा।
स्टेप 5. अब लॉगिन करते ही आपको स्क्रीन पर सिबिल स्कोर और सिबिल रिपोर्ट दिखाई देगी। यहां आपके सारे लोन्स और क्रेडिट कार्ड्स की जानकारी होगी।
Paytm से इस तरह देखें क्रेडिट रिपोर्ट
स्टेप 1. पेटीएम का ऐप खोलें।स्टेप 2. सर्च ऑप्शन पर जाकर Credit Score टाइप करें। नीचे एक क्रेडिट स्कोर का आइकन दिखेगा उसे क्लिक करें।
स्टेप 3. अब आपको स्क्रीन पर अपना क्रेडिट स्कोर दिखाई देगा।
स्टेप 4. क्रेडिट स्कोर के नीचे क्रेडिट रिपोर्ट समरी होगी। साइड में ‘view details’ लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपको अपनी पूरी क्रेडिट रिपोर्ट दिख जाएगी। इसमें आपके नाम पर मौजूद सभी लोन्स और क्रेडिट कार्ड्स की डिटेल होगी।
फ्रॉड का पता लगे तो क्या करें?
अगर आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में किसी ऐसे लोन या क्रेडिट कार्ड का पता लगता है, जो आपने लिया ही नहीं, तो आप RBI में इसकी शिकायत कर सकते हैं। आप आरबीआई के शिकायत पोर्टल cms.rbi.org.in पर जाएं और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दें। आपको इस शिकायत में लोन वाले बैंक/NBFC का नाम, PAN कार्ड, आधार कार्ड और क्रेडिट रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही आपको उस बैंक या एनबीएफसी में भी इस फ्रॉड की रिपोर्ट करनी होगी। उन्हें बताएं कि आपने लोन नहीं लिया है, फिर भी क्रेडिट रिपोर्ट में यह दिखाई दे रहा है। बैंक/NBFC से इस रिपोर्ट की रिसीविंग भी लें।फ्रॉड से कैसे बचें?
- अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो अनजान व्यक्ति को न दें।
- आधार कार्ड की बजाय मास्क्ड आधार कार्ड या पासवर्ड वाले आधार कार्ड का उपयोग करें।
- सोशल मीडिया पर अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड शेयर नहीं करें।
- पैन कार्ड या आधार कार्ड के गुम हो जाने पर इसकी FIR करावाएं।
- समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें।