Gold and Silver Rate Today: ट्रंप के इस बयान के बाद टूट गए सोने के भाव, चांदी भी हुई सस्ती, क्या यही है खरीदने का सही समय?
Gold and Silver Rate Today: सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सोना वायदा 6,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। (PC: Pexels)
Gold Rate Today: डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद सोने की कीमतों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह सोने की वायदा कीमत 0.52 फीसदी या 500 रुपये की गिरावट के साथ 96,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई ट्रेड एग्रीमेंट्स पर प्रोग्रेस के संकेत दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने दूसरे देशों पर हाई टैरिफ लागू करने की बात कही है। इससे सेफ हेवन एसेट के रूप में सोने की डिमांड कम हुई है। ट्रंप ने रविवार को कहा, ‘अमेरिका आने वादे दिनों में कई ट्रेड एग्रीमेंट्स फाइनल करने के करीब है। वहीं, दूसरे देशों पर 9 जुलाई से उच्च टैरिफ लगाया जाएगा।’ सेफ हेवन एसेट की डिमांड कम होने से कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।
चांदी में भी आई गिरावट
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में चांदी 0.16 फीसदी या 177 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,252 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 97,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 94,690 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 86,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 78,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड का रेट 62,580 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में कॉमेक्स पर सोना 0.62 फीसदी या 20.60 डॉलर की गिरावट के साथ 3,322.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.80 फीसदी या 26.70 डॉलर की गिरावट के साथ 3,310.45 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 0.28 फीसदी या 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 36.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.59 फीसदी या 0.22 डॉलर की गिरावट के साथ 36.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
क्या यही है खरीदने का सही समय?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी की उम्मीद है। आईसीआईसीआई बैंक ग्लोबल मार्केट्स की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 की दूसरी छमाही में सोने की वायदा कीमत 96,500 रुपये से लेकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज से बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, साल की दूसरी छमाही में सोने की कीमत 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में ट्रेड कर सकती हैं।’
Hindi News / Business / Gold and Silver Rate Today: ट्रंप के इस बयान के बाद टूट गए सोने के भाव, चांदी भी हुई सस्ती, क्या यही है खरीदने का सही समय?