PC Jeweller का शेयर मार्केट खुलते ही 15% भागा, 1 साल में दिया 227% का बंपर रिटर्न, आखिर क्या है वजह?
Multibagger Stock PC Jeweller: जून तिमाही में रेवेन्यू में जबरदस्त तेजी के चलते पीसी ज्वैलर्स के शेयर में बीते कुछ दिनों से भारी तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर ने बीते एक साल में 200 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।
पीसी ज्वैलर्स के शेयर में भारी तेजी देखने को मिल रही है। (PC: PC Jeweller)
Multibagger Stock PC Jeweller: भारतीय सर्राफा मार्केट के बड़े ग्रुप पीसी ज्वैलर के शेयर में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते से ही इस शेयर में भारी तेजी का दौर जारी है। इस स्मॉल कैप जूलरी फर्म का शेयर आज बाजार खुलते ही 15 फीसदी उछल गया। इससे शेयर की कीमत बढ़कर 19.22 रुपये पर पहुंच गई, जो कि इसका 52 वीक हाई है। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 19 फीसदी की शानदार बढ़त देखने को मिली थी। कंपनी के रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल के बाद शेयर में भारी खरीदारी हो रही है।
सोने की कीमतों में उछाल के साथ ही पीसी ज्वैलर्स के शेयर में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर में पैसा लगाने वालों को जबरदस्त रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में पीसी ज्वैलर्स के शेयर ने अपने निवेशकों को 227% का रिटर्न दिया है। जुलाई 2025 में अभी चंद दिन ही बीते हैं और इस दौरान यह शेयर 35 फीसदी से अधिक उछल चुका है। हालांकि, जून महीने में यह 1.6 फीसदी गिरा था। मई में 2.4 फीसदी रिटर्न दिया था। अप्रैल में 6.4 फीसदी गिर गया था। उससे पहले मार्च में इस शेयर ने 15.5 फीसदी रिटर्न दिया था। उससे पहले फरवरी में इस शेयर में 21.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। इस तरह इस शेयर की जर्नी उतार-चढ़ाव भरी रही है। इस शेयर का 52 वीक लो 5.10 रुपये है, जो इसने जुलाई 2024 में दर्ज किया था।
क्या है तेजी की वजह?
पीसी ज्वैलर्स की शानदार कारोबारी परफॉर्मेंस के चलते इसके शेयर में यह तेजी देखी जा रही है। पीसी ज्वैलर्स ने बताया है कि उसने अप्रैल से जून तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 80% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद डिमांड मजबूत बने रहने से कंपनी के रेवेन्यू में यह तेजी आई है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में पीसी ज्वैलर्स ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह वित्त वर्ष 2026 के आखिर तक कर्ज मुक्त हो जाएगी।
कर्ज घटा कर आधा किया
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसने वित्त वर्ष 2025 में अपने कर्ज को घटाकर आधा कर दिया था। कंपनी लगातार अपनी देनदारी कम कर रही है। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि वह सभी डिपार्टमेंट्स में अपने ऑपरेशंस को सुधार रहे हैं। पीसी ज्वैलर्स ने आने वाली तिमाहियों में भी इस मोमेंटम को जारी रखने का विश्वास जताया।
Q4FY25 में कैसा रहा था रिजल्ट
पीसी ज्वैलर्स की इस शानदार परफॉर्मेंस के संकेत कंपनी के Q4FY25 रिजल्ट में ही मिल गए थे। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 95 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। जबकि Q4FY24 में कंपनी को 124 करोड़ रुपये का लॉस था। मार्च तिमाही में कंपनी का एबिटडा 144 करोड़ रुपये पर था, जो एक साल पहले के 10 करोड़ रुपये के एबिटडा की तुलना में काफी अधिक है। कंपनी की सेल्स भी मार्च तिमाही में 699 करोड़ रुपये की रही। जबकि Q4FY24 में यह सिर्फ 48 करोड़ रुपये रही थी।
Hindi News / Business / PC Jeweller का शेयर मार्केट खुलते ही 15% भागा, 1 साल में दिया 227% का बंपर रिटर्न, आखिर क्या है वजह?