scriptबाजार के टूटने से नए शेयरों में घबराहट, 42 फीसदी IPO इश्यू प्राइस से नीचे, 50,000 करोड़ के शेयरों का लॉकइन भी हो रहा खत्म | Patrika News
कारोबार

बाजार के टूटने से नए शेयरों में घबराहट, 42 फीसदी IPO इश्यू प्राइस से नीचे, 50,000 करोड़ के शेयरों का लॉकइन भी हो रहा खत्म

Stock Market Update: नए लिस्ट हुए IPO पर अभी दबाव जारी रहने के आसार हैं, क्योंकि 10 अप्रेल तक 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के शेयर लॉकइन अवधि खत्म होने से खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिनसे इनमें और गिरावट आ सकती है।

भारतFeb 20, 2025 / 09:42 pm

Akash Sharma

Share Market Update

Share Market Update

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट ने किसी को भी नहीं बख्शा है। इससे स्टॉक एक्सचेंज पर हाल में लिस्टेड हुए IPO में भारी घबराहट दिख रही है। पिछले एक साल में लिस्टेड हुए IPO के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से औसतन 37% टूट चुके हैं। इनमें 8 शेयर तो उच्चतम स्तर से 50% से भी नीचे कारोबार कर रहे हैं। एक साल में लिस्टेड 99 शेयरों में से 42 अपने IPO के इश्यू प्राइस से भी नीचे लुढक़ चुके हैं। BSE IPO इंडेक्स सितंबर के शीर्ष स्तर से 20% लुढक़ चुका है। इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी चोकालिंगम ने कहा, नए लिस्टेड शेयरों में बुलबुला स्मॉलकैप और मिडकैप में गिरावट के लिए आंशिक तौर पर जिम्मेदार है।

IPO पर अभी दबाव जारी रहने के आसार

नए लिस्ट हुए IPO पर अभी दबाव जारी रहने के आसार हैं, क्योंकि 10 अप्रेल तक 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के शेयर लॉकइन अवधि खत्म होने से खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिनसे इनमें और गिरावट आ सकती है। आमतौर पर बाजार में शेयरों की इतनी बड़ी मात्रा को बड़े थोक सौदों (ब्लॉक डील्स) के जरिए निपटाया जाता है। पर बाजार की चुनौतिपूर्ण स्थिति को देखते हुए निवेशकों को अपने शेयरों को बेचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बाजार गिरने से ब्लॉक डील्स में भी गिरावट आई है और थोक सौदे करना कठिन हो गया है।

IPO गिरावट

इक्सिकॉम टेली -68.5%

विभोर स्टील ट्यूब -63.2%

ज्योति CNG-39.8%

प्रीमियर एनर्जी -27.9%

गाला प्रीसिजन -30.9%

KNR हीट -15.5%

भारती हेक्साकॉम -15.5%
इनके शेयर बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध कंपनी शयरों की संख्या कीमत

प्रीमियर एनर्जीज 10.56 10,243

कॉनकॉर्ड बायोटेक 2.09 3520

जुनिपर होटल्स 12.80 2970

नॉर्दर्न आर्क 9.89 1691
इन्वायरो इंफ्रा 0.66 157 (लॉकइन अवधि खत्म हो रहे शेयरों की संख्या करोड़ में, इनकी कुल कीमत (वैल्यू) करोड़ रुपए में)

ब्लॉक डील लगातार घट रहे

माह- राशि

अक्टूबर 37,817
नवंबर 25,669

दिसंबर 51,250

जनवरी 25,978

फरवरी* 6,167 (राशि करोड़ रुपए में, *19 फरवरी तक के आंकड़े)

निवेशकों को रुलाने वाले IPO

कंपनी इश्यू प्राइस से नीचे ऑल-टाइम हाई से नीचे
इको मोबिलिटी – 42.2 -67.8

अला इलेक्ट्रिक – 20.1 -61.6

पोपुलर व्हीकल्स – 58.9 -58.5

बाजार स्टाइल रिटेल – 51.6 -56.4

गोदावरी बायो -50.2 – 57.1
कैरारो इंडिया -50.1 – 49.2

वेस्टर्न कैरियर -46.2 -47.7 (सभी आंकड़े फीसदी में)

ये भी पढ़ें: Delhi Cabinet List: दिल्ली कैबिनेट में किसे मिला कौन सा मंत्रालय? यहां देखें पूरी लिस्ट

Hindi News / Business / बाजार के टूटने से नए शेयरों में घबराहट, 42 फीसदी IPO इश्यू प्राइस से नीचे, 50,000 करोड़ के शेयरों का लॉकइन भी हो रहा खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो