scriptPost Office की यह स्कीम ₹5 लाख के कर देगी ₹10 लाख, कितना भी लगा सकते हैं पैसा, जानें डिटेल | Post Office Kisan Vikas Patra all details know How to Double Money | Patrika News
कारोबार

Post Office की यह स्कीम ₹5 लाख के कर देगी ₹10 लाख, कितना भी लगा सकते हैं पैसा, जानें डिटेल

How to Double Money in Post Office: किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम पर ब्याज दर तय करती है।

भारतJul 08, 2025 / 12:22 pm

Pawan Jayaswal

How to Double Money in post office

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में पैसा डबल हो जाता है। (PC: Pixabay)

How to Double Money: हर निवेशक चाहता है कि निवेश में उसे 20, 30 या 50% का बंपर रिटर्न मिले। अगर आप शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो वहां जोखिम अधिक होता है। आप एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में भी पैसा लगा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम ऐसी भी है, जिसमें निवेशक का पैसा दोगुना होता है। हालांकि, इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा और लंबे समय तक निवेशित रहना होगा। यह पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम है। आइए इस स्कीम के बारे में जानते हैं।

किसान विकास पत्र क्या है?

इंडिया पोस्ट ने साल 1988 में किसान विकास पत्र स्कीम को लॉन्च किया था। उस समय यह स्कीम सिर्फ किसानों के लिए ही थी। बाद में भारतीय डाक ने इस स्कीम को सभी के लिए खोल दिया। इस स्कीम में निवेशक बिना किसी जोखिम के अपने पैसे को डबल कर सकते हैं। यह स्कीम एक तय समय में आपका पैसा डबल कर देती है। आज जितना चाहें उतना पैसा इस स्कीम में लगा सकते हैं।

कौन खुला सकता है अकाउंट?

कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में खाता खुलवा सकता है। तीन वयस्क मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। नाबालिक या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के नाम पर अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र का नाबालिग भी किसान विकास पत्र में इन्वेस्ट कर सकता है।

कितने दिन में पैसे हो जाएंगे डबल?

किसान विकास पत्र में आपका पैसा कितने दिन में डबल होगा, यह इस स्कीम पर मिल रही ब्याज दर पर तय करता है। सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम की ब्याज दर तय करती है। इस समय किसान विकास पत्र में 7.50% ब्याज दर मिल रही है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है। इस ब्याज दर के अनुसार यह स्कीम 115 महीने यानी 9 साल 7 महीने में आपका पैसा डबल कर देगी। यानी आप 5 लाख रुपये इस स्कीम में डालते हैं, तो 115 महीने बाद आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे।

कितना पैसा करना होगा जमा?

इस योजना में आप न्यूनतम 1000 रुपये का एकमुश्त निवेश कर सकते हैं। वहीं, अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। यानी आप कितनी भी रकम डबल कर सकते हैं।

प्रीमैच्योर निकासी

किसान विकास पत्र को मैच्योरिटी से पहले इन परिस्थितियों में बंद कराया जा सकता है:

सिंगल अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाने पर या जॉइंट अकाउंट में किसी एक या सभी खाताधारकों की मृत्यु हो जाने पर
गिरवीदार द्वारा जब्ती की स्थिति में

कोर्ट के ऑर्डर पर

कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1. KVP में निवेश करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक जाकर इसका फॉर्म लेना होगा और उसे जमा कराना होगा।
स्टेप 2. केवाईसी के लिए आपको आईडी और एड्रेस प्रूफ कॉपी (पैन, आधार, वोटर आईडी, ड्राइवर का लाइसेंस या पासपोर्ट) सबमिट करनी होगी।

स्टेप 3. डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद आपको पैसा जमा करना होगा। आप नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा पैसा जमा कर सकते हैं।
स्टेप 4. अगर आप कैश देते हैं तो आपको तुरंत केवीपी सर्टिफिकेट मिल जाएगा। आपको इसे अपने पास सुरक्षित रखना होगा। मैच्योरिटी के समय आपको इस सर्टिफिकेट को जमा कराना होगा। चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए पैसा जमा कराने की स्थिति में कुछ समय बाद आपको किसान विकास पत्र मिल जाएगा।

Hindi News / Business / Post Office की यह स्कीम ₹5 लाख के कर देगी ₹10 लाख, कितना भी लगा सकते हैं पैसा, जानें डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो