IPO को मिला रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन (Quadrant Future Tek IPO)
Quadrant Future Tek के IPO को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला। अंतिम दिन तक इसे 185.82 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।- गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित हिस्सा 254.16 गुना भरा गया।
- खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) ने इसे 243.12 गुना सब्सक्राइब किया।
- प्रमाणित संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए यह हिस्सा 132.54 गुना भरा गया।
प्राइस बैंड और एंकर निवेशक
Quadrant Future Tek ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹275-₹290 प्रति शेयर रखा था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से पहले ही ₹130 करोड़ जुटा लिए थे। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इश्यू जारी किया गया, जिसमें बिक्री की कोई पेशकश (Offer for Sale) शामिल नहीं थी।IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल
Quadrant Future Tek इस आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए करेगीकंपनी का व्यवसाय मॉडल
Quadrant Future Tek एक शोध-आधारित कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के “कवच परियोजना” के तहत अत्याधुनिक ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है। यह प्रणाली रेल यात्रियों को उच्चतम स्तर की सुरक्षा और विश्वसनीयता प्रदान करती है। इसके अलावा, कंपनी के पास विशेष केबल निर्माण सुविधा है, जिसमें इलेक्ट्रॉन बीम इर्रेडिएशन सेंटर भी शामिल है।कंपनी द्वारा निर्मित केबल्स का उपयोग रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना (डिफेंस) में होता है।