SBI से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? जानिए कितना लगेगा ब्याज और 10 लाख के कर्ज पर कितनी देनी होगी EMI?
SBI Personal Loan Interest Rate: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट करने पर फिक्स्ड रेट वालों से प्रीपेड प्रिंसिपल का 3 फीसदी चार्ज करता है। वहीं, यह बैंक लोन अमाउंट का 1.5 फीसदी तक+ जीएसटी प्रोसेसिंग फीस के रूप में ले रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन पर 10.30 फीसदी से 15.30 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
SBI Personal Loan Interest Rate: पर्सनल लोन लेना आजकल काफी आसान हो गया है। अगर आप वेतनभोगी हैं, तो सैलरी अकाउंट पर बैंक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी ऑफर करते हैं। आपको सिर्फ एक क्लिक करना होता है और पैसा आपके खाते में जमा हो जाता है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद बैंकों ने अपनी पर्सनल लोन की ब्याज दर में काफी कमी की है। आरबीआई इस साल अब तक पर्सनल लोन की ब्याज दर में 1 फीसदी की कटौती कर चुका है। आइए जानते हैं कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई पर्सनल लोन पर कितना ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए कई अलग-अलग स्कीम्स के तहत पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। एसबीआई इस समय पर्सनल लोन पर 10.30 फीसदी से 15.30 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको न्यूनतम ब्याज दर मिल सकती है।
SBI पर्सनल लोन पर दूसरे चार्जेज
भारतीय स्टेट बैंक लोन अमाउंट का 1.5 फीसदी तक+ जीएसटी प्रोसेसिंग फीस के रूप में ले रहा है। अगर आप लोन का प्रीपेमेंट करते हैं तो एसबीआई फिक्स्ड रेट लोन्स पर प्रीपेड प्रिंसिपल का 3 फीसदी चार्ज करता है। अगर आप समय पर ईएमआई नहीं चुकाते हैं, तो ओवरड्यू ईएमआई पर 2% प्रति महीना पेनल्टी चार्ज होती है।
SBI दे रहा 4 तरह के पर्सनल लोन
एक्सप्रेस एलीट
एसबीआई की एक्सप्रेस एलीट स्कीम सरकारी कर्मचारी, पीएसयू के कर्मचारी और डिफेंस कर्मचारियों के लिए है। ग्राहक का सैलरी अकाउंट एसबीआई में होना जरूरी है। इस स्कीम मे पर्सनल लोन पर 11.45 फीसदी से लेकर 11.95 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रही है।
एक्सप्रेस एलीट (प्राइवेट)
इस स्कीम में प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी पर्सनल लोन ले सकते हैं। ग्राहक का सैलरी अकाउंट होना चाहिए। इस स्कीम में 11.60 फीसदी से 14.10 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
एक्सप्रेस क्रेडिट
यह स्कीम सामान्य कॉरपोरेट्स के लिए है। ग्राहक के पास एक सैलरी अकाउंट होना चाहिए। इस स्कीम में 12.60% से लेकर 14.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रही है।
एक्सप्रेस लाइट
यह स्कीम एंट्री लेवल वेतनभोगी लोगों के लिए है। इसमें 10.30 फीसदी से 12.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रही है।
एसबीआई पेंशन लोन पर ब्याज दर
एसबीआई सरकारी पेंशनर्स को पेंशन लोन (Treasury/PSU) पर 11.15 फीसदी से 11.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। जय जवान पेंशन लोन स्कीम में डिफेंस सेक्टर के पेंशनर्स को 11.15 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। वहीं, प्री-अप्रूव्ड पेंशन लोन्स पर मौजूदा ग्राहकों को 11.15 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
ब्याज दर इन फैक्टर्स पर करती है डिपेंड
अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है, तो आपको पर्सनल लोन पर कम ब्याज दर मिल सकती है।
सरकारी और डिफेंस सेक्टर के कर्मचारियों को अक्सर बैंक कम ब्याज दर ऑफर करते हैं।
अगर आप पीएसयू या ‘A’ कैटेगरी की कंपनियों में जॉब करते हैं, तो आपको कम ब्याज दर मिल सकती है।
आपके लोन की रकम और लोन की अवधि पर भी ब्याज दर निर्भर करती है।
5 साल के लिए 10 लाख रुपये के लोन पर EMI
अगर आप एसबीआई से 10.30 फीसदी ब्याज दर पर 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 21,395 रुपये की बनेगी। इस लोन में आपको कुल 2,83,697 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे।
Hindi News / Business / SBI से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? जानिए कितना लगेगा ब्याज और 10 लाख के कर्ज पर कितनी देनी होगी EMI?