scriptShare Market Closing: लाल निशान में बंद हुए शेयर बाजार, Sensex 280 नीचे, FMCG Stocks को लगा झटका | Share Market Closing in the red Sensex down 280 FMCG stocks got a shock | Patrika News
कारोबार

Share Market Closing: लाल निशान में बंद हुए शेयर बाजार, Sensex 280 नीचे, FMCG Stocks को लगा झटका

Share Market Closing: सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 81,508 पर और निफ्टी 58 अंक गिरकर 24,619 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 101 अंकों की गिरावट के साथ 53,407 के स्तर पर रहा।

मुंबईDec 09, 2024 / 04:31 pm

Ratan Gaurav

Share Market Closing

Share Market Closing

Share Market Closing: आज सोमवार, 9 दिसंबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार (Share Market Closing) लाल निशान में बंद हुए है। बाजार में पूरे दिन हलचल जारी रही, लेकिन अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 81,508 पर और निफ्टी 58 अंक गिरकर 24,619 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 101 अंकों की गिरावट के साथ 53,407 के स्तर पर रहा।
ये भी पढ़े:- ₹5000 से करें निवेश की शुरुआत, जानें इसके फायदे और नियम

बाजार की शुरुआत और प्रमुख सेक्टर पर असर (Share Market Closing)

दिन की शुरुआत कमजोर रही, जहां सेंसेक्स 217 अंकों की गिरावट के साथ खुला। निफ्टी ने भी 51 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। दिनभर बाजार (Share Market Closing) सीमित दायरे में रहा और हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

FMCG स्टॉक्स पर असर

FMCG सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। गोडरेज कंज्यूमर के शेयर 10% तक लुढ़क गए। इसके अलावा HUL, मारिको और डाबर के शेयरों में भी गिरावट रही।
अन्य सेक्टर: फार्मा, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर में भी कमजोरी दिखी। हालांकि, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्की तेजी रही।

FII की बिकवाली का प्रभाव

पिछले सप्ताह बाजार में रिकवरी देखने को मिली थी, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया। FIIs ने शुक्रवार को 1,830.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ग्लोबल मार्केट का प्रभाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले-जुले संकेत भारतीय बाजार पर भारी पड़े।

अमेरिकी बाजार: शुक्रवार को अमेरिका के नैस्डैक और S&P नए उच्चतम स्तर पर बंद हुए। नैस्डैक 150 अंक चढ़ा, जबकि डाओ 123 अंक गिरा।
एशियाई बाजार: दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा।
कच्चा तेल: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 71.41 डॉलर प्रति बैरल पर रहा, जो लगातार तीसरे दिन गिरावट में है।
ये भी पढ़े:- 75 रुपए से 3600 के पार पहुंचा यह शेयर, 5 हिस्सों में बंटा, अब कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

सोने और चांदी के दाम में हलचल

घरेलू बाजार में सोना 200 रुपये बढ़कर 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

इन शेयरों पर रहेगी नजर

Vodafone Idea: वोडा आइडिया का बोर्ड आज प्रमोटर्स को शेयर जारी कर 2,000 करोड़ रुपये जुटाने पर फैसला लेगा।

Paytm: जापान की PayPay में Paytm की सिंगापुर यूनिट हिस्सा बेचेगी।
CEAT: कंपनी ऑफ हाईवे टायर ब्रांड Camso का अधिग्रहण करेगी। यह डील 1,900 करोड़ रुपये कैश में होगी।

Welspun Corp: कंपनी को अमेरिका में पाइप सप्लाई के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिसकी कुल कीमत 7,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

विशेषज्ञों का क्या है मानना?

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार (Share Market Closing) में अल्पकालिक उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। FIIs की गतिविधियां और ग्लोबल संकेत बाजार की दिशा तय करेंगे। निवेशकों को सतर्कता बरतने और मुनाफावसूली के अवसर तलाशने की सलाह दी जा रही है।

Hindi News / Business / Share Market Closing: लाल निशान में बंद हुए शेयर बाजार, Sensex 280 नीचे, FMCG Stocks को लगा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो