scriptReliance Jio: खुशखबरी! बैठे-बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानिए Jio Coin कैसे करेगा काम? | what is jio-coin-coin price how to earn coin difference between jio coin and crypto currency know all detail | Patrika News
कारोबार

Reliance Jio: खुशखबरी! बैठे-बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानिए Jio Coin कैसे करेगा काम?

Jio Coin: रिलायंस जियो ने भारत में डिजिटल इकोसिस्टम को बढ़ावा देते हुए Jio Coin लॉन्च किया, जो डिजिटल रिवॉर्ड सिस्टम में एक नया और महत्वपूर्ण कदम है। जिसका उद्देश्य डिजिटल अर्थव्यवस्था (Digital Economy) को बढ़ावा देना है।

भारतMar 03, 2025 / 11:39 am

Devika Chatraj

Jio Coin by Reliance: देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने डिजिटल दुनिया में एक और बड़ा कदम लिया है। इन दिनों Jio Coin मार्केट में हॉट टॉपिक बना हुआ है। कंपनी ने Jio Coin नामक अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लॉन्च की है, जो पॉलीगॉन (Polygon) ब्लॉकचेन (Blockchain) पर आधारित है। यह एक रिवॉर्ड-बेस्ड डिजिटल करेंसी (Reward Based Currency) है, जिसका उद्देश्य डिजिटल अर्थव्यवस्था (Digital Economy) को बढ़ावा देना और उपयोगकर्ताओं को उनके इंटरनेट उपयोग के बदले रिवॉर्ड देना है। लेकिन हर किसी के ज़ेहन में यही सवाल बार-बार उठ रहा है कि एक जियो क्वाइन की कीमत आखिर है कितनी। और किस तरह से हम क्वाइन को फ्री में कमा सकते हैं।

क्या है Jio Coin?

किसी के भी लिए सबसे पहले यह जानना बेहद जरुरी है कि आखिर जिओ कॉइन है क्या। जियो क्वाइन एक डिजिटल करेंसी है फिलहाल इसे क्रिप्टोकरेंसी कहना सही नहीं है। एथेरियम या फिर बिटकॉइन जैसे ब्लॉकचेन पावर्ड क्रिप्टोकरेंसी के बजाय रिलायंस जियो का ये क्वाइन एक रिवॉर्ड टोकन या फिर कह लीजिए कि डिजिटल लॉयल्टी प्वाइंट के रूप में ज्यादा जुड़ा है।

कैसे कमाएं जिओ कॉइन?

अभी Jio Coin को सीधे खरीदा नहीं जा सकता। जियो क्वाइन कमाने के लिए JioSphere ऐप को फोन में इंस्टॉल करें, ये ऐप एंड्रॉयड और ऐपल यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐप इंस्टॉल होने के बाद ऐप पर अकाउंट बनाएं और ऐप को यूज करना शुरू करें। जैसे-जैसे आप इस ऐप को इस्तेमाल करते जाएंगे धीरे-धीरे आपको रिवॉर्ड्स के रूप में क्वाइन मिलने लगेंगे जो ऐप में दिए Polygon वॉलेट में एड हो जाएंगे।

कैसे काम करेगा Jio Coin?

Jio Coin एक रिवॉर्ड टोकन है जो मोबाइल रिचार्ज, JioMart और रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर शॉपिंग और रिलायंस गैस स्टेशन, JioCinema, और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

एक क्वाइन की कीमत

फिलहाल कंपनी ने जियो क्वाइन की कीमत को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन बिजनेस एनालिस्ट का ऐसा अनुमान है कि एक टोकन की कीमत 0.50 डॉलर (लगभग 43.30 रुपए) से शुरू हो सकती है।

Jio Coin और क्रिप्टोकरेंसी में क्या अंतर है?

जियो कॉइन को लेकर सबसे बड़ा भ्रम यह है कि इसे क्रिप्टोकरेंसी माना जा रहा है, लेकिन वास्तव में यह एक डिजिटल रिवॉर्ड सिस्टम है। आइए जियो कॉइन और क्रिप्टोकरेंसी के बीच मुख्य अंतर को समझते हैं –
Difference between jio coin and crypto

बिटकॉइन ने रचा था इतिहास

यह क्रिप्टोग्राफ़ी की पहली स्थापित डिजिटल करेंसी थी। बिटकॉइन ने कई तरह के इतिहास रचे हैं।

बिटकॉइन से जुड़ी कुछ और खास बातें

सामने आई जानकारी के मुताबिक बिटकॉइन की असली पहचान कभी सामने नहीं आई है। बिटकॉइन सॉफ़्टवेयर ओपन सोर्स है, जिसका मतलब है कि कोई भी इसे मुफ़्त में देख सकता है, इस्तेमाल कर सकता है, या उसमें बदलाव कर सकता है। बिटकॉइन की कीमत भावनाओं से प्रभावित होती है।

Hindi News / Business / Reliance Jio: खुशखबरी! बैठे-बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानिए Jio Coin कैसे करेगा काम?

ट्रेंडिंग वीडियो