scriptचलती ट्रेन में बुजुर्ग से रूपये छिनने वाला टीटीई निलंबित, वीडियो तेजी से हुआ था वायरल | TTE Suspend in forcefully taken money in running train from old man | Patrika News
चंदौली

चलती ट्रेन में बुजुर्ग से रूपये छिनने वाला टीटीई निलंबित, वीडियो तेजी से हुआ था वायरल

इस वीडियो को लोगों ने रेल मिनिस्ट्री के ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया है ।

चंदौलीJul 25, 2019 / 10:13 pm

Akhilesh Tripathi

TTE Video

टीटीई वीडियो

चंदौली. चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग से रुपये लेने का एक टीटीई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। मामले में मंडल रेल प्रबंधक मुगलसराय ने आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया है और जांच के लिए टीम गठित कर दी है ।
दरअसल गुरूवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक टीटीई जिसका नाम विनय सिंह है बुजुर्ग से जबरन रुपये छीन रहा है । इस वीडियो को लोगों ने रेल मिनिस्ट्री के ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया है । जिसके बाद से ये वीडियो काफी ट्रोल हो रहा ह । आरोपी टीटीई(चल टिकट निरीक्षक) विनय सिंह मुग़लसराय रेल डिवीजन के दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर तैनात है, जिसकी डयूटी चलती ट्रेनों में लगाई जाती है।
वीडियो सामने आने के बाद मुग़लसराय रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया है । साथ ही मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दिया । जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी ।
BY- SANTOSH JAISWAL

Hindi News / Chandauli / चलती ट्रेन में बुजुर्ग से रूपये छिनने वाला टीटीई निलंबित, वीडियो तेजी से हुआ था वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो