ये है छतरपुर सीएम राइज स्कूल की स्थिति
छतरपुर सीएम राइज स्कूल के उप प्राचार्य आरके शर्मा ने बताया अभी बैठक क्षमता 750 बच्चों की है। जिसमें से 1000 बच्चे मॉडल कैंपस में और 230 बच्चे कुंभगढ़ में अध्ययन रत है। इस तरह वर्तमान में 1230 बच्चे अध्ययनरत है। हालांकि नया भवन बनने से बैठक क्षमता 2100 हो जाएगी। छतरपुर में जी प्लस 2 स्तर के दो भवन और जी प्लस 3 का एक भवन बनकर तैयार हो रहा है। छतरपुर के कैंपस में नौगांव व अन्य सीएम राइज स्कूलों की तुलना में एक्टिविटी की व्यवस्था अधिक दी गई है। खासतौर पर जिला स्तरीय कान्फ्रेंस रुम बनाया गया है। भवन भी बड़े बनाए गए हैं। छतरपुर सीएम राइज स्कूल के आसपास के 8 स्कूल बंद कर उनके बच्चे सीएम राइज में मर्ज किए जाएंगे। ये स्कूल कुं भगढ़, बेनीगंज बी, नगसिंहगढ़ पुरवा, वार्ड 32, टौरिया खिडक़ी, कटरा वार्ड, वार्ड 31 और काछनटोला का स्कूल बंद होगा।
बढेगी नौगांव स्कूल में छात्र संख्या
नौगांव सीएम राइज के प्राचार्य आरके पाठक ने बताया अभी विद्यालय में 973 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। नए भवन के हैंडओवर हो जाने के बाद विद्यालय में विद्यार्थियों की बैठक क्षमता 2100 होने वाली है। ऐसी स्थिति में अन्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सीएम राइज में प्रवेश देने की प्रक्रिया पर कार्य चल रहा है। आगामी दिनों में जैसा शासन से आदेश आएगा, उस हिसाब से कार्रवाई को जाएगी। अभी जानकारी मांगी गई है।
नौगांव के ये स्कूल होंगे बंद
इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सीएम राइज प्राचार्य को पत्र भेजकर स्कूल से 5 किमी क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों सहित शिक्षकों की जानकारी एक विशेष फॉर्मेट में मांगी थी। नौगांव सीएम राइज स्कूल प्राचार्य आरके पाठक ने बताया 5 किमी क्षेत्र में जो स्कूल आ रहे हैं, उनकी सूची मांगी गई। ऐसे संचालित स्कूल के विद्यार्थियों की सूची तैयार कर शासन को भेजी गई है। नौगांव सीएम राइज स्कूल छतरपुर रोड पर नवोदय स्कूल के पीछे निर्मित किया गया है। इसलिए नौगांव प्राथमिक शाला नालापार प्राथमिक शाला सीता निवास, प्राथमिक शाला परम कॉलोनी, प्राथमिक शाला पिपरी, प्राथमिक शाला देवी मंदिर एवं देवी मंदिर हाई स्कूल, धरमपुरा, चौबारा, ददरी, ठठेवरा, पठवा पुरवा, शिकारपुरा, चंदौरा, सिंगरावान कला, सिंगरावान खुर्द, तिदनी और सिमरधा में संचालित स्कूलों की दूरी 3 किमी से अधिक पड़ रही है।
नए सत्र के लिए होगा प्रवेश
संचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल डीएस कुशवाह ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्य शासकीय सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम जारी पत्र में लिखा है कि सीएम राइज विद्यालयों के भवन पूर्ण होने पर सीएम राइज विद्यालयों में प्रवेश संबंधी कार्रवाई के लिए मप्र लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र में उल्लेखित किया गया था कि भवन पूर्णता वाले विद्यालयों में प्रवेश संबंधी विस्तृत निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।
इनका कहना है
प्रदेश शासन ने सीएम राइज स्कूल क्षेत्र में 5 किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों की सूची मांगी गई थी। जिसे प्रदेश शासन को भेज दिया गया है। इन छात्रों को सीएम राइज स्कूल में प्रवेश देते हुए अच्छी शिक्षा दी जाएगी। साथ ही शासन के निर्देशानुसार परिवहन व्यवस्था भी रहेगी।
आरपी प्रजापति, प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर