scriptएमपी में 5 साल की मासूम से दरिंदगी, चॉकलेट का लालच देकर ले गया आरोपी, परिजन ने कुकर्म करते पकड़ा | 5 year old Minor girl rape in mp victim family caught accused committing crime | Patrika News
छतरपुर

एमपी में 5 साल की मासूम से दरिंदगी, चॉकलेट का लालच देकर ले गया आरोपी, परिजन ने कुकर्म करते पकड़ा

Minor Girl Rape in MP : एमपी में फिर एक मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात, 5 साल की मासूम के साथ गांव के ही आरोपी ने किया दुष्कर्म। पीड़िता के परिवार ने आरोपी को कुकर्म करते पकड़ा। मासूम को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया था आरोपी।

छतरपुरFeb 08, 2025 / 01:37 pm

Faiz

Minor Girl Rape in MP
Minor Girl Rape in MP : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। घटना जिले के हरपालपुर थाना इलाके में घटी है। आरोपी बच्ची के गांव का ही बताया जा रहा है। फिलहाल, पीड़िता के घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जांच में जुटी हरपालपुर पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के घर वालों ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाय है। उन्होंने बताया कि, बच्ची गांव के अन्य बच्चों के साथ कन्या भोज खाने घर से निकली थी। बीच रास्ते में मिला आरोपी बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया। साथ जा रहे बच्चों ने जब पीछे जाकर देखा तो आरोपी मासूम को अपने कमरे में ले गया और अंदर से कुंदी बंद कर ली। इस बात की सूचना तुरंत ही बच्चों ने पीड़िता के परिजन को दी।

परिजन ने आरोपी को कुकर्म करते पकड़ा

बच्चों से सूचना मिलते ही जब बच्ची के घर वाले दौड़कर आरोपी के कमरे पर पहुंचे। परिजन ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो आरोपी बच्ची के साथ दरिंदगी कर रहा था। परिजन ने दरिंदे को पकड़ लिया। इसके बाद बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी की घटना अपनी मां और दादी को सुनाई। इसके बाद परिजन बच्ची के साथ आरोपी को लेकर हरपालपुर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें- अजब गजब : यहां मरने के बाद भी हर महीने लाखों का राशन खा रहे लोग, चौंकाने वाला खुलासा

पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस ने मामलो को गभीरता से लेते हुए इसकी सूचना एडिशनल एसपी विक्रम सिंह को दी। इसपर एएसपी ने महिला पुलिस की मौजूदगी में बच्ची और उसके परिजन के कथन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए 65(1),126(2) 2/4 बीएनएस पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Chhatarpur / एमपी में 5 साल की मासूम से दरिंदगी, चॉकलेट का लालच देकर ले गया आरोपी, परिजन ने कुकर्म करते पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो