Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) लोगों के मन की बात बिना बताए ही पर्ची पर लिख देते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान भी बता देते हैं। लेकिन जब एक बच्ची बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने पहुंची तो उसने जो कुछ भी कहा उसे सुनकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जोर जोर से हंस पड़े। बच्ची और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बीच हुई मजेदार बातचीत का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक मासूम बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से बातचीत करती दिख रही है। मासूम बच्ची अपनी प्यारी आवाज में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से बात कर रही होती है तभी धीरेन्द्र शास्त्री उससे कहते हैं हमारी मर्जी..तो बच्ची तपाक से पलट कर जवाब देते हुए कहती है तुम बक बक बहुत करते हो…बच्ची की ये बात सुनकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री और बच्ची को गोद में लिए हुए महाराज बालक योगेश्वरदास जोर जोर से हंस पड़ते हैं। इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कहते हैं किसकी बिटिया है भाई बुलाओ जरा तो बच्ची जवाब देती है कि विशाल की बिटिया है।
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा ये वीडियो महाकुंभ के दौरान का है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जब तीन दिवसीय कथा कर रहे थे इसी दौरान वो बाबा बागेश्वर बद्रीनाथ दाम के महाराज बालक योगेश्वरदास से मिलने पहुंचे थे। तब वहं पर मुट्ठी गंज इलाके के कुछ लोग भी थे जिनमें एक विशाल शर्मा थे और ये बच्ची विशाल शर्मा की ही बेटी है जो कि बहुत बातें करती है और सभी को उसकी बातें बहुत अच्छी लगती हैं।