scriptअपने देवर को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, प्यार चढ़ा परवान तो कैश और जेवर लेकर हुई फरार | devar bhabhi love story mother of two children fell in love with her brother-in-law she fled with cash and jewellery | Patrika News
छतरपुर

अपने देवर को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, प्यार चढ़ा परवान तो कैश और जेवर लेकर हुई फरार

Devar Bhabhi Love Story: देवर के साथ भागी भाभी…घर से गायब हुए कैश और जेवर। पुलिस ने थाने में दिया शिकायती आवेदन।

छतरपुरApr 26, 2025 / 07:08 pm

Himanshu Singh

devar bhabhi love story
Devar Bhabhi Love Story: मध्यप्रदेश के छतरपुर से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां दो बच्चों की मां को प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह अपने चचेरे देवर के साथ ही भाग गई। इस घटना की जानकारी सामने आते ही परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गई। इसकी शिकायत परिजनों ने थाने में कराई है।
इधर, महिला के पति हल्काई कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी गांव में रहने वाले अखिलेश कुशवाहा के साथ भाग गई है। वह रिश्ते में उसका चचेरा भाई है। हल्काई ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। जिसमें एक बच्चे की उम्र 13 साल है। जो कि अपने मामा के यहां गया है। दूसरे बच्चे को वह अपने साथ ही भागा ले गई। 13 वर्षीय बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपनी मां का नाम बार-बार पुकार रहा है।

नकद और जेवर लेकर भागी पत्नी


महिला के पति ने बताया कि पत्नी घर से अपने साथ 10 हजार रुपए नगद और कीमती जेवर लेकर भाग गई है। जिसमें मंगलसूत्र, सोने की लॉकेट, चांदी की पायल, कमर का बिछुआ और झुमके शामिल हैं।

चचेरे भाई ने की मारपीट


हल्काई ने आरोप लगाया है कि अखिलेश कुशवाहा घर के बाहर स्कॉर्पियों लेकर आया और मेरे साथ मारपीट की और फिर पत्नी को लेकर भाग गया। मैंने लवकुश नगर थाने में जाकर शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हालांकि, पुलिस के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।

बीते दिनों पहले छतरपुर के ही नौगांव थाना क्षेत्र में चाची अपने भतीजे के साथ तीन बच्चियां छोड़कर फरार हो गई। जिसमें वह घर से 50 हजार रुपए और 2 लाख के जेवरात भी लेकर भाग गई थी। पति ने थाने में भतीजे और पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन दिया था।

Hindi News / Chhatarpur / अपने देवर को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, प्यार चढ़ा परवान तो कैश और जेवर लेकर हुई फरार

ट्रेंडिंग वीडियो