पति को खिलाई नींद की गोली
पीड़ित धर्मेंद्र नामदेव की शादी 2014 में बबली नामक महिला से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। धर्मेंद्र दिल्ली में काम करता था, वहीं उसकी पत्नी की नजदीकियां पड़ोस में रहने वाले शिवम कुमार से बढ़ गईं। जब धर्मेंद्र को शक हुआ तो वह खजुराहो लौट आया। 4 मार्च की रात सीने में दर्द की शिकायत पर धर्मेंद्र ने पत्नी से दवा मांगी, जिसके बाद बबली ने उसे नींद की गोली दे दी। रात 1 बजे नींद खुलने पर उसने देखा कि बबली घर से गायब थी। पड़ोसी के साथ भागी पत्नी
पति धर्मेंद्र ने पहले तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन कुछ दिन बाद शिवम का फोन आया कि बबली उसके साथ है। बाद में बबली ने खुद कॉल कर बताया कि वह शिवम से शादी कर चुकी है और एक शपथ पत्र भेजकर धर्मेंद्र से सभी संबंध समाप्त करने की बात कही। धर्मेंद्र ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि पत्नी बबली घर से करीब 3 लाख रूपये भी लेकर गई है। पत्नी के भागने से दो छोटे बच्चों के साथ धर्मेंद्र और उसकी मां बेसहारा हो गए हैं। आरोपी शिवम उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के खडक़ोली गांव का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।