scriptपति को नींद की गोली खिलाकर पड़ोसी प्रेमी के साथ पत्नी रफूचक्कर… | wife affair wife ran away with neighbour after feeding sleeping pills to husband | Patrika News
छतरपुर

पति को नींद की गोली खिलाकर पड़ोसी प्रेमी के साथ पत्नी रफूचक्कर…

wife affair: पड़ोसी से हुआ प्यार तो पति को नींद की गोली खिलाकर भागी दो बच्चों की मां…।

छतरपुरApr 26, 2025 / 10:06 pm

Shailendra Sharma

chhatarpur
wife affair: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो के एक गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। भागने से पहले उसने पति को नींद की गोली खिला दी थी। घटना 4 मार्च की है, लेकिन अब महिला ने पति को एक शपथ पत्र भेजकर किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार कर दिया है। जिसके बाद पति ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

पति को खिलाई नींद की गोली

पीड़ित धर्मेंद्र नामदेव की शादी 2014 में बबली नामक महिला से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। धर्मेंद्र दिल्ली में काम करता था, वहीं उसकी पत्नी की नजदीकियां पड़ोस में रहने वाले शिवम कुमार से बढ़ गईं। जब धर्मेंद्र को शक हुआ तो वह खजुराहो लौट आया। 4 मार्च की रात सीने में दर्द की शिकायत पर धर्मेंद्र ने पत्नी से दवा मांगी, जिसके बाद बबली ने उसे नींद की गोली दे दी। रात 1 बजे नींद खुलने पर उसने देखा कि बबली घर से गायब थी।
यह भी पढ़ें

घर में बिना कपड़ों के मिली नवविवाहिता की बॉडी, कमरे में छिपा था जेठ…


पड़ोसी के साथ भागी पत्नी

पति धर्मेंद्र ने पहले तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन कुछ दिन बाद शिवम का फोन आया कि बबली उसके साथ है। बाद में बबली ने खुद कॉल कर बताया कि वह शिवम से शादी कर चुकी है और एक शपथ पत्र भेजकर धर्मेंद्र से सभी संबंध समाप्त करने की बात कही। धर्मेंद्र ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि पत्नी बबली घर से करीब 3 लाख रूपये भी लेकर गई है। पत्नी के भागने से दो छोटे बच्चों के साथ धर्मेंद्र और उसकी मां बेसहारा हो गए हैं। आरोपी शिवम उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के खडक़ोली गांव का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Chhatarpur / पति को नींद की गोली खिलाकर पड़ोसी प्रेमी के साथ पत्नी रफूचक्कर…

ट्रेंडिंग वीडियो