scriptचित्रकूट कर्वी में सोमवती अमावस्या पर मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन | Patrika News
छतरपुर

चित्रकूट कर्वी में सोमवती अमावस्या पर मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

छतरपुर. पौष सोमवती अमावस्या मेले के अवसर पर चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा मेला स्पेशल गाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है। मेला स्पेशल गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी और चित्रकूट धाम कर्वी के बीच 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक संचालित की जाएगी।

छतरपुरDec 24, 2024 / 11:15 pm

Suryakant Pauranik

Railway News

फाइल फोटो

वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी और चित्रकूट धाम कर्वी के बीच 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलेंगी

छतरपुर. पौष सोमवती अमावस्या मेले के अवसर पर चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा मेला स्पेशल गाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है। मेला स्पेशल गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी और चित्रकूट धाम कर्वी के बीच 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक संचालित की जाएगी।
वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के लिए प्रस्थान (झांसी) 10.10 बजे,आगमन (चित्रकूट धाम कर्वी) 17.45 बजे होगा। वापसी चित्रकूट धाम कर्वी से 19.25 बजे और झांसी पहुंचने का समय 1 बजे होगा। इसी तरह चित्रकूट धाम कर्वी – वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी स्टेशन के लिए प्रस्थान (चित्रकूट धाम कर्वी) 20.10 बजे और आगमन (झाँसी) 11.10 बजे होगा। इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 01809/01810 बांदा मेमू को चित्रकूट धाम कर्वी तक आवश्यकतानुसार विस्तारित किया जाएगा। यात्रियों की संख्या बढऩे पर, एक अतिरिक्त रैक बांदा स्टेशन पर स्टैंडबाई मोड में रखा जाएगा। इसके अलावा कानपुर-चित्रकूट-कानपुर के बीच भी दो अन्य मेला स्पेशल गाडिय़ां संचालित की जाएंगी।

Hindi News / Chhatarpur / चित्रकूट कर्वी में सोमवती अमावस्या पर मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो