बीआरसीसी प्रमोद कुमार राजपूत ने बताया कि विकासखंड क्षेत्र के 10 जनशिक्षा केंद्रों पर ओलंपियाड परीक्षा हुई। इसमें प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के 5 हजार 390 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराए थे इसमें 5 हजार 48 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। निगरानी के लिए 20 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। परीक्षा के उपरांत केंद्र पर ही बच्चों को भोजन भी कराया गया। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से 2 बजे तक था दूर दराज से पेरेंट्स 9 बजे से ही अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्रों पर आने लगे थे। परीक्षा को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे। क्योंकि बच्चों में इस तरह की परीक्षा में बैठने का पहला अनुभव था। ओलंपियाड परीक्षा बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने व जांचने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यह परीक्षा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का पूर्वाभ्यास भी है। इससे बच्चों में निश्चित ही प्रतियोगी परीक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी।