scriptकर्नल सोफिया को बागेश्वर बाबा ने बताया महारानी लक्ष्मीबाई, बोले- बेटियां बेटों से काम नहीं… | mp news bageshwar baba called Colonel Sophia as Maharani Laxmibai, said- daughters are no less than sons… | Patrika News
छतरपुर

कर्नल सोफिया को बागेश्वर बाबा ने बताया महारानी लक्ष्मीबाई, बोले- बेटियां बेटों से काम नहीं…

MP News: इंटरनेशल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कर्नल सोफिया को हारानी लक्ष्मीबाई बताया है।

छतरपुरMay 13, 2025 / 08:45 pm

Himanshu Singh

pandit dhirendra shastri
MP News: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने कर्नल सोफिया को महारानी लक्ष्मीबाई बताया है। बीते दिनों बागेश्वर बाबा ने कहा था कि पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद है। यह कभी नहीं सुधर सकता। कुत्ता की पूंछ में पुगरिया कितनी देर तक डालो। वह हमेशा टेढ़ी की टेढ़ी रहती है।

बेटियां बेटों से काम नहीं…


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर हमें गर्व है कि बुंदेलखंड की धरती छतरपुर जिले के नौगांव से भारतीय सेना में अपनी कार्य शैली से बेटियों के लिए मिसाल प्रस्तुत सोफिया कुरैशी ने की है। हमारी बेटियां बेटों से काम नहीं है, महारानी लक्ष्मीबाई का जीता जागता उदाहरण कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

पाकिस्तान को बताया कुत्ते की पूंछ

बागेश्वर बाबा ने पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद बताते हुए कहा कि वह कभी नहीं सुधर सकता। कुत्ता की पूंछ में पुगरिया कितनी देर तक डालो। वह हमेशा टेढ़ी की टेढ़ी रहती है। पाकिस्तान चाहे कितने ही समझौते कर ले। हर समझौते के बाद सीजफायर का उल्लंघन करेगा।
ये भी पढ़ें- भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया को बताया सिंदूर उजाड़ने वालों की बहन

आगे उन्होंने कहा कि देखो जब तक घर में घुसकर सेना और पीएम मोदी के पास इससे बेहतर उपाय नहीं है। भारत की भूमि पीओके लेने का सबसे सही समय है। घर में घुसकर केवल मिसाइल दागने भर से काम नहीं चलेगा। POK को भारत के अंतर्गत लाना चाहिए। और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। क्योंकि ये बिगड़ैल औलाद। देखो बातों के भूत बातों से नहीं मानते। समझदार के लिए इशारा काफी है।

Hindi News / Chhatarpur / कर्नल सोफिया को बागेश्वर बाबा ने बताया महारानी लक्ष्मीबाई, बोले- बेटियां बेटों से काम नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो